सैन्य भर्तियों में हो रहे विलम्ब की वजह से 2 वर्षों में जो युवा ओवर एज हो गए उन्हें सेना भर्ती में आयु संबंधी छूट देने और सेना भर्ती जल्द निकालने के लिए 8 मई को भारत बन्द को समर्थन देने के आह्वान के साथ आज युवाओं ने पिलानी में जनसम्पर्क किया।
सेना भर्ती से जुड़े कोचिंग संस्थानों के संचालक तथा तैयारी कर रहे युवाओं का एक प्रतिनिधिमण्डल पिलानी के व्यापार संघ पदाधिकारियों से मिला। व्यापार संघ अध्यक्ष नरेश मित्तल व अन्य पदाधिकारियों ने बन्द को समर्थन देने का आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिया, जिसके बाद कस्बे के बाजारों में पैदल घूम कर माइक से मुनादी कर 8 मई, रविवार को बन्द की सूचना व्यापारियों को दी गई तथा उनसे अपने प्रतिष्ठान बन्द रखने का आग्रह किया गया।
जन सम्पर्क के दौरान पार्षद राजकुमार नायक, कोच कमल नायक, सुनील लाम्बा, सुरेंद्र पहलवान, सचिन निर्माण, राहुल कटारिया, अंकित राव, राहुल जांगिड़, अजय पथरिया, सचिन सहीपंवार, मनजीत, ऋषि, अंकित, राहुल, रणजीत आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.