बहरोड़ विधायक बलजीत यादव परसों पिलानी में दौड़ लगाएंगे। सरकार के विरोध के लिए 16 फरवरी को जैसलमेर के पोकरण से शुरू हुई उनकी ये मुहिम अब पिलानी तक आ पहुंची।
बता दें कि 14 फरवरी को उन्होंने बजट पर चर्चा के दौरान विधानसभा में कहा था कि वे काले कपड़े पहनकर राज्य के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में 16 फरवरी से दौड़ लगाना शुरू करेंगे। विधायक बलजीत यादव विधानसभा में सरकार को सरकार समर्थन देते हैं लेकिन सरकार की नीतियों के विरोध का कोई अवसर नहीं छोड़ते। इससे पहले वे जयपुर के एक पार्क में सुबह से लेकर शाम तक दौड़ लगा चुके हैं। विरोध का उनका ये अनोखा तरीका है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
ये है प्रमुख मांगें
राजस्थान सरकार की नौकरियों में राज्य के युवाओं को 90 से 100 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए, गैर सरकारी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को 75 प्रतिशत तक आरक्षण दिया जाए, 5 लाख पदों पर शीघ्र भर्ती निकालकर 6 महीनों में नियुक्तियां दी जाए, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानान्तरण पर लगी रोक हटाई जाए, भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएं, किसानों की सम्पूर्ण फसल को सरकार उचित मूल्य पर खरीदे करे, नरेगा मजदूरों की मजदूरी बढ़ाकर समय पर भुगतान कराया जाए, सेना में पूर्व की भांति केन्द्र सरकार द्वारा स्थायी रूप से भर्ती की जाए।
दौड़ में साथ होंगे पिलानी के धरना मैन राजकुमार नायक
विधायक बलजीत यादव 16 मार्च को सुबह 7:30 पिलानी पहुंचेंगे। आयोजन को लेकर पार्षद राजकुमार नायक के नेतृत्व में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं की दौड़ व बाजार में सभा की तैयारियों के बारे में चर्चा की गई। पार्षद राजकुमार नायक इन मांगों का समर्थन करते हुए विधायक यादव के साथ पिलानी शहर में दौड़ लगाएंगे। यह दौड़ हाई स्कूल ग्राउंड से मुख्य बाजार में जाएगी, जहां शहर वासियों द्वारा स्वागत कार्यक्रम रखा गया है।
कार्यक्रम प्रभारी जयसिंह प्रजापत बहरोड़, पुखराज गुप्ता, पूरणचंद प्रजापात, सुशील कुमावत, नीरज गुप्ता द्वारा आयोजन की तैयारियों को आज अंतिम रूप दिया गया। दौड़ में पिलानी विधानसभा क्षेत्र के युवा भी बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.