पांच सूत्री मांगों को लेकर पिलानी में आमजन जल आन्दोलन के धरने को आज 79 दिन पूरे हो चुके हैं। 48 डिग्री तापमान में भी आन्दोलन से जुड़े लोग नगरपालिका के सामने धरने पर डटे हुए हैं।
आज धरना स्थल पर पार्षद राजकुमार नायक ने बताया कि क्षेत्र की प्रमुख मांग आज पानी की समस्या के समाधान से ही जुड़ी है, लेकिन चाहे विधायक हो या कोई और जनप्रतिनिधि अथवा प्रशासनिक अधिकारी, किसी भी स्तर पर इस समस्या पर कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है। पार्षद राजकुमार नायक ने विधायक जेपी चंदेलिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे यहां कार्यक्रमों में फीता काटने आते हैं, लेकिन जन-जन से जुड़ी इस समस्या पर बात करने के लिए उनके पास वक्त नहीं है।
धरने पर बैठे अन्य लोगों ने कहा कि अन्य कामों के साथ प्राथमिकता के आधार पर पिलानी की पानी की समस्या का भी समाधान होना चाहिए। आज धरने पर पार्षद राजकुमार नायक सहित दलीप बागड़ी, सांवरमल डगला, प्रहलाद मेघवाल, लक्ष्मण सिंह भाटी, सांवरमल मेघवाल, योगेश दर्जी, जुगलाल मेघवाल, पोखरमल सैनी, अशोक दर्जी, बलबीर नायक, संजय चारण, कृष्ण नायक, विशाल चंदेलिया सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.