सीज की हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली छीनकर ले गए बदमाश:उदयपुरवाटी थाने में मामला दर्ज, राजकार्य में बाधा डालने का लगाया आरोप

उदयपुरवाटी4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
उदयपुरवाटी पुलिस थाना - Dainik Bhaskar
उदयपुरवाटी पुलिस थाना

उदयपुरवाटी के कोट इलाके में गश्त के दौरान पकड़ी गई दो ट्रैक्टर-ट्रॉली छीनकर ले जाने और राज कार्य में बाधा डालने का मामला उदयपुरवाटी थाने में दर्ज हुआ है।

जब्त किए हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली छीनकर ले गए बदमाश

जानकारी के अनुसार घोड़ीवारा निवासी हाल वन विभाग के वन रक्षक मुकेश कुमार ने उदयपुरवाटी पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है कि 23 जनवरी की शाम उदयपुरवाटी रेंज के वन क्षेत्र कोट में गश्त के दौरान दो ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध रूप से खनन करके चेजा पत्थर ले जा रही थी। वन विभाग की टीम ने दोनों ट्रेक्टर ट्रोली को पकड़कर वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई भी कर दी थी। इस दौरान वन विभाग की ओर से कार्रवाई करने वाली टीम में शामिल वनपाल मुकेश मूंड, सहायक वन रक्षक राज कुमार और वन रक्षक सुरेश बाई से सीज किए हुए दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली फूटला कोट निवासी विकास पुत्र प्रहलाद सैनी और उदयपुरवाटी निवासी पिंटू सैनी पुत्र नानूराम छीनकर ले गए। आरोपियों के खिलाफ जबरन छीनकर ले जाने, सरकारी संपत्ति का नुकसान पहुंचाने और राज कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।