उपखंड क्षेत्र के बड़ागांव में चार माह पहले हुए हत्या के प्रयास मामले के मुख्य आरोपी बड़ागांव निवासी संदीप सिंह राजपूत पुत्र राजेंद्र सिंह को गुढ़ागौड़जी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
14 जनवरी को किया था हमला
पुलिस के मुताबिक बड़ागांव निवासी पूजा पुत्री बहादुर सिंह ने गत 15 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 14 जनवरी की शाम 6 बजे उसका भाई किशन सिंह पुत्र बहादुर सिंह एल्युमिनियम की दुकान पर सामान लेने गया था लेकिन दुकान बंद थी। वहां पहले से मौजूद बड़ागांव निवासी संदीप सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह राजपूत, केशरीपुरा निवासी श्रवण गुर्जर, आनंद गुर्जर, सुनील जांगिड़ आदि ने एक राय होकर उसके भाई किशन पर लोहे के सरिए, लाठियां आदि से हमला कर दिया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जेल भेजने के दिए आदेश
आरोपी उसे घायल स्थिति में छोड़कर मौके से फरार हो गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से उसे बड़ागांव सीएचसी ले जाया गया व बाद में झुंझुनू रैफर कर दिया गया था। वहां हालत गंभीर होने पर उसे एसएमएस जयपुर रैफर कर दिया गया था। पुलिस ने हत्या का प्रयास करने का प्रकरण दर्ज कर केशरीपुरा निवासी आनंद गुर्जर को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी बड़ागांव निवासी संदीप सिंह राजपूत पुत्र राजेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जिसे जेल भेजने के आदेश जारी हुए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.