उदयपुरवाटी क्षेत्र के गांव टोडपुरा व शहर के वार्ड 13 में मारपीट करने के दो अलग-अलग मामले दर्ज हुए हैं। पीड़ित पक्ष ने घर में तोड़फोड़ करने तथा मंगलसूत्र तोड़कर ले जाने का आरोप भी लगाया है।
जानकारी के अनुसार टोडपुरा निवासी दिनेश शर्मा ने रिपोर्ट दी है कि उसकी भाभी धापू देवी ने उसकी मां द्रोपदी के साथ झगड़ा किया। उसको मना करने के बाद वह अपने परिवार सहित खाटू श्यामजी चला गया। वापस लौटा तो उसके भाई महेश कुमार, भाभी धापू देवी और भतीजी निरमा ने उसके व उसकी पत्नी के साथ गंभीर मारपीट कर दी। बीच बचाव करने आई मां द्रोपदी के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की।
इसी प्रकार शहर के वार्ड 13 निवासी बाबूलाल सैनी ने रिपोर्ट दी है कि उसके पड़ोसी ऊंची आवाज में डीजे बजा रहे थे। जिससे उसकी भैंस भयभीत हो रही थी व दूध नहीं दे रही थी। उसने पड़ोसियों को जाकर समझाया तो वे झगड़ा करने लग गए। थोड़ी देर बाद रामकरण, किशन, मदनलाल, देवीलाल, मंगलचंद, कपिल, दिनेश, विक्रम, अशोक कुमार, अनिल, बुल्ली, गोरा, माया, दीनदयाल व मनीष कुमार आदि एकराय होकर हाथों में लाठियां, दांतले आदि लेकर आ गए। उसके परिजन डरकर कमरे में बंद हो गए तो आरोपियों ने खिड़की, दरवाजे आदि तोड़ दिए तथा उनके साथ गंभीर मारपीट की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.