उदयपुरवाटी में मंगलवार को कोर्ट परिसर में वकील के साथ मारपीट करने व गोल्याणा में एक घर में घुसकर मारपीट करने के दो मामले पुलिस थाने में दर्ज हुए हैं।
उदयपुरवाटी कोर्ट के एडवोकेट हंसराज कबीर ने रिपोर्ट दी है कि मंगलवार को दोपहर में वह कोर्ट परिसर के निकट एक चाय की दुकान पर अपने साथियों के साथ बैठकर चाय पी रहा था। इस दौरान उसके पास अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने किसी मामले में सलाह लेने की बात कहकर सीट पर बुलाया। सीट पर पहुंचने पर गुढ़ागौड़जी निवासी विकास कालावत, मंजू पत्नी जितेंद्र, एक लड़की व दो-तीन अन्य लोगों ने मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी।
दूसरी तरफ गोल्याणा निवासी कमलेश कुमावत ने रिपोर्ट दी है कि 9 जनवरी की रात करीब 8 बजे वह अपने घर में सो रहा था। विजेंद्र उर्फ बल्ली, माया देवी, मूलचंद आदि एकराय होकर आए। वे घर के बाहर से पत्थर फेंकने लगे। उसने दरवाजा खोला तो आरोपी लाठी व पाइप से उस पर और उसके परिजनों पर वार करने लगे। मारपीट में उसके भाई धर्मेंद्र के पैर फ्रेक्चर हो गए व उसकी मां परमेश्वरी देवी तथा भाभी संपत घायल हो गई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.