उदयपुरवाटी शहर में झुंझुनू स्टेट हाईवे पर घूमचक्कर से नई मंडी के बीच बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक के नजदीक एक गोल्ड लोन ऑफिस में रात को अचानक सायरन बजने से पुलिस की भागदौड़ हो गई। इसके बाद में ब्रांच की असिस्टेंट मैनेजर ने आकर सायरन को ठीक किया। जानकारी के अनुसार रात करीब 10:00 बजे आशीर्वाद गोल्ड लोन ऑफिस में अचानक सायरन बजने लगा। वहां रहने वाले लोगों ने अनहोनी की आशंका से पुलिस को फोन किया।
तकनीकी कारणों से बजा सायरन
इसके बाद सब इंस्पेक्टर रामदेव सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने मकान मालिक को फोन कर मैनेजर के नंबर लिए। उन्होंने पूछताछ करके नजदीक रहने वाली असिस्टेंट मैनेजर वर्षा खेरवा को बुलाया। ऑफिस आ कर ताले चेक किए तो सब ठीक था। सायरन बजने की जांच की तो पता चला ऑफिस का शटर लेट बंद होने की वजह से तकनीकी कारण से सायरन बजा था। उन्होंने मोबाइल में तकनीकी तरीके से सायरन को ठीक किया और सब कुछ ठीक होने के लिए पुलिस को आश्वस्त किया, तब जाकर नजदीक के दुकानदारों ने राहत की सांस ली। आसपास रहने वाले घरों के लोग भी सतर्क हो गए थे। सीआई बृजेंद्र राठौड़ के मुताबिक बैंक शाखा प्रबंधकों को समय-समय पर सुरक्षा के लिए सचेत करते रहते हैं। ज्यादातर बैंकों में चैनल गेट लगवा दिए गए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.