बालेसर क्षेत्र के जिनजिनयाला गोविन्दा गांव में खारे पानी की समस्या से निजात दिलवाने के लिए विधायक मद से जिनजिनयाला कला गांव में नया नलकूप खोदकर तीन किलोमीटर पाईप लाईन डालकर जिनजिनयाला गोविन्दा गांव ले जाया जाएगा।
विधायक का जताया आभार
पंचायत समिति सदस्य अभय कवंर देवीसिंह इंदा ने बताया कि शेरगढ विधायक मीना कवंर राठौड़ और पीसीसी सदस्य उम्मेदसिह राठौड़ की अनुशंषा पर ये काम कराए जाएगे। जिस पर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने विधायक एवं पीसीसी सदस्य का आभार जताया।
कई लोग रहे मौजूद
इस मौके पंचायत समिति सदस्य अभय कवंर इंदा, देवीसिंह इंदा, सरपंच लोंगाराम ,प्रकाश चौपड़ा, गुलाबसिंह,भवंरसिंह, रावलराम, जसवंतसिंह, सत्यनारायण शर्मा,महेश, राणाराम, भवंरसिंह, किशनाराम, देवाराम, रामचन्द्र गोयल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.