रेलवे अगले दो साल में अपने विद्युतीकरण के सभी प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाना चाहता है। ऐसे में जोधपुर मंडल के चार स्टेशनों पर बने फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) जोधपुर से लूणी तक की रेल लाइन पर बिछने वाले तारों के आड़े आ रहे हैं। रेलवे ने विद्युतीकरण के प्रोजेक्ट को शुरू करने से पहले इनकी ऊंचाई बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है। जाेधपुर मंडल में पांच ऐसे एफओबी की ऊंचाई एक मीटर तक बढ़ाने पर करीब डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
दरअसल, रेलवे के केंद्रीय रेलवे विद्युतीकरण संगठन (कोर) ने उत्तर पश्चिम रेलवे पर तीन खंडों के मार्ग विद्युतीकरण के लिए 307.80 करोड़ रुपए की निविदा जारी की हुई है, जो अगले माह खुलेगी। इसमें बीकानेर-मेड़ता रोड (173 मार्ग किमी), समदड़ी- बाड़मेर-मुनाबाओ (252 किलोमीटर) व लूनी-मारवाड़ (72 मार्ग किमी) मार्ग शामिल है। वहीं, बिरधवाल-लालगढ़-फलोदी (318 मार्ग किमी), जैसलमेर-फलोदी-जोधपुर (293 मार्ग किमी) और जोधपुर-लूनी-समदड़ी-भीलड़ी (303 मार्ग किमी) खंडों के मार्ग के विद्युतीकरण के लिए भी निविदा की प्रक्रिया हो चुकी है। मई-जून तक विद्युतीकरण के कार्य शुरू हो जाएंगे, जिसकी तैयारी चल रही है। इन रूट पर आठ एफओबी की ऊंचाई कम होने से बिजली के तार अटकेंगे। जोधपुर, भगत की कोठी में दो, बासनी व लूणी में एक-एक एफओबी की ऊंचाई बढ़ाई जानी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.