बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के बाद अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शनेल भी राजस्थान में शादी करने जा रही हैं। वे नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में अपने मंगेतर अर्जुन भल्ला के साथ 9 फरवरी को सात फेरे लेंगी। उनकी शादी के लिए फोर्ट को 7 फरवरी से तीन दिन के लिए बुक किया गया है।
बेटी की शादी की तैयारियां करवाने के लिए मंगलवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे स्मृति के पति जुबिन ईरानी जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे। उनके साथ स्मृति भी आने वाली थीं, लेकिन उनका प्रोग्राम कैंसिल हो गया। सूत्रों की मानें तो वे बुधवार को यहां पहुंचेंगीं। बता दें कि शनेल जुबिन ईरानी की पहली पत्नी मोना की बेटी हैं।
बुधवार से शुरू होंगे फंक्शन
खींवसर फोर्ट में शादी को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार को स्मृति ईरानी जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी और यहां से सड़क मार्ग से फोर्ट जाएंगी। बुधवार को ही मेहंदी और हल्दी की रस्म होगी। रात में म्यूजिकल नाइट इवेंट होगा। 9 फरवरी गुरुवार को रीति-रिवाज के साथ शादी होगी।
2021 में हुई थी दोनों की सगाई
शनेल और अर्जुन की सगाई 2021 में दुबई में हुई थी। तब खुद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अर्जुन भल्ला का अपने परिवार में स्वागत किया था। उन्होंने तब मजाकिया अंदाज में कहा था कि अब आपको एक ससुर के तौर पर क्रेजी मैन से सामना करना पड़ेगा और मुझे सास के तौर पर झेलना पड़ेगा।
गौरतलब है कि अर्जुन भल्ला कनाडा में रहते हैं। वे प्रवासी भारतीय (NRI) हैं। भल्ला लीगल एक्सपर्ट हैं और कनाडा की कई बड़ी कंपनियों में लीगल कंसल्टेंट के तौर पर काम करते हैं, वहीं शनेल एडवोकेट हैं।
लिमिटेड गेस्ट होंगे शामिल
इस हाई प्रोफाइल शादी के लिए फोर्ट को अलग-अलग थीम पर सजाया गया है। होटल के पास 50 मेहमानों की लिस्ट पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि इस शादी में केवल दोनों परिवार के सदस्य ही मौजूद रहेंगे। कोई भी VIP इस शादी में शामिल नहीं होगा।
अपने इंटीरियर और ड्यून्स के लिए फेमस है फोर्ट
खींवसर फोर्ट 500 साल से भी ज्यादा पुराना है। यह अपने इंटीरियर के लिए जाना जाता है। खींवसर फोर्ट का अधिकांश हिस्सा अब होटल में तब्दील हो गया है। साथ ही इसके सैंड ड्यून्स (रेत के धोरे) भी पर्यटकों को काफी आकर्षित करते हैं।
खींवसर में कई बड़ी शादियां भी हो चुकी हैं। ये होटल पूर्व कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का है। ईरानी और खींवसर परिवार के बीच करीबी संबंध हैं। ईरानी परिवार पहले भी यहां कई बार आ चुका है।
ये खबर भी पढ़ें...
DJ पर डांस करते सितारे, जेटस्प्रे से सर्व की शराब:कियारा-सिद्धार्थ की वरमाला के फूल विदेश से आए, थीम बेस्ड हर फंक्शन
कियारा-सिद्धार्थ की शादी के फंक्शन में 5 और 6 फरवरी को मेहंदी, हल्दी और संगीत हुआ। गेस्ट के लिए स्पेशल वेलकम पार्टी भी की गई। जिसमें ब्लैक थीम पर कियारा-सिद्धार्थ ब्लैक शेरवानी और गाउन पहनकर पहुंचे।
वहीं म्यूजिक पार्टी की व्हाइट थीम पर डेकोरेशन से लेकर आउटफिट तक व्हाइट था। म्यूजिक पार्टी में गेस्ट को जेटस्प्रे से शराब भी सर्व की गई। शादी में डेकोरेशन की बात करें तो विदेशों से करीब 30 तरह के फूल मंगवाए गए है। कियारा और सिड की वरमाला लाल गुलाब से बनी है।
जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में मेहंदी से लेकर म्यूजिक पार्टी में क्या हुआ,सिद्धार्थ-कियारा ने किस गाने पर डांस किया। भास्कर की रिपोर्ट में पढ़िए... (यहां पढ़ें पूरी खबर)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.