केसरिया हुई गुजरात की 'सूरत':50 हजार प्रवासी राजस्थानियों ने साफा बांधकर मनाया राजस्थान दिवस, दिखी मायड़ संस्कृति की झलक

जोधपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

राजस्थान दिवस का उत्साह हर प्रवासी राजस्थानी पर नजर आ रहा है। महाराष्ट्र हो या गुजरात, या सात समंदर पार न्यूयॉर्क में राजस्थान दिवस को मनाने का उत्साह चरम पर है। इधर सूरत में रविवार को राजस्थान दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। 50 हजार के करीब प्रवासी राजस्थानी केसरिया साफा बांधे आयोजन स्थल पर एकत्र हुए। आयोजन स्थल के ड्रोन व्यू में सूरत की धरा केसरिया नजर आई। कार्यक्रम में सूरत के प्रवासी राजस्थानियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

म्हारो मान राजस्थान कार्यक्रम का आयोजन रहा।

मरुधर मैदान का ड्रोन व्यू।
मरुधर मैदान का ड्रोन व्यू।

पूरे गुजरात से उमड़े राजस्थानी
आयोजन स्थल पर 24 हजार कुर्सियां, 5 हजार वीआईपी सोफे, 32 एलईडी टीवी पर प्रसारण, डिजिटल प्रवेश द्वार, 2 हजार से अधिक कार्यकर्ता, 20 वाहन पार्किंग और भोजनशाला में 100 से अधिक काउंटर की व्यवस्था की गई थी। कोरोना के कारण पिछले दो साल से यह आयोजना नहीं हो सका था। इसलिए इस आयोजन में पूरे गुजरात से राजस्थानी उमड़ पड़े।

मरुधर मैदान में राजस्थानी कलाकारों की प्रस्तुति
सूरत के परवत गोडादरा के मरुधर मैदान में रविवार शाम को आयोजित इस इस कार्यक्रम में राजस्थान के कलाकारों की प्रस्तुति से गुजरात की फिजाओं में राजस्थानी रंग घोल दिया। मायड़ संस्कृति की झलक ने हर राजस्थानी को झूमने पर मजबूर किया। राजस्थानी के लोक गायक प्रकाश माली और आशा वैष्णव के गीतों ने सिल्कसिटी में राजस्थान की खनकती आवाज से शूरवीर की गाथाओं से राजपूती आन-बान-शान की झलक दिखा दी। कार्यक्रम आयोजक, संजय सराओगी, सवारप्रसाद बुधिया, कैलाश हाकिम,दिनेश राजपुरोहित, विक्रमसिंग शेखावत, कुंज पंसारी, प्रमोद पोद्दर व राहुल अग्रवाल रहे।

खबरें और भी हैं...