बाड़मेर रोड पर शहर के निकटवर्ती धवा स्थित राजेश्वर नगर में सीमेंट से लदे ट्रेलर और कपड़ों की गांठों से भरे ट्रक में आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रक में सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसका सगा भाई घायल हो गया। उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।
झंवर पुलिस थाने के हैडकांस्टेबल भंवरलाल ने बताया कि पाली जिले के नयागांव स्थित पठान कॉलोनी निवासी 31 साल का अयूब खां पुत्र अब्दुल हुसैन और उसका भाई सलीम बालोतरा से कपड़ों की गांठों का भरा ट्रक लेकर जोधपुर होते हुए पाली की तरफ निकल रहे थे। धवा स्थित राजेश्वर नगर की सरहद में पहुंचने पर सामने से आ रहे सीमेंट से लदे ट्रेलर से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल अयूब खां और सलीम को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। मगर अयूब खां की मौत हो गई। ट्रक उसका भाई सलीम चला रहा था। पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सौंपा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.