जोधपुर में संड इवनिंग एक्टर कार्तिक आर्यन के नाम रही। जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गनाइजेशन (JITO) के 3 दिन चले नेशनल यूथ कन्क्लेव के समापन पर बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने समां बांध दिया।
कार्तिक ने पहले मंच पर युवाओं के साथ जमकर डांस किया। लड़कियों में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई। खचाखच भरे हॉल में लड़कियां खुशी से कार्तिक-कार्तिक चिल्लाने लगीं। इस सपोर्ट के बीच कार्तिक ने ऐलान किया कि वे अभी तक सिंगल हैं।
एक झलक पाने के लिए फैन्स हुए बेताब
JITO का ये प्रोग्राम रविवार शाम अमृतम पैलेस में था। कार्तिक के अमृतम पैलेस पहुंचते ही उनकी एक झलक पाने को फैन्स बेताब हो गए। मंच पर चढ़ते ही कार्तिक के साथ डांस करने बच्चे व युवा उमड़ पड़े। चुनिन्दा युवाओं और बच्चों के साथ कार्तिक ने भुलभुलैया सॉन्ग पर डांस कर मन मोह लिया। कार्तिक ने बच्चों को सेल्फी लेने का मौका भी दिया। इसके बाद सवाल-जवाब का दौर शुरू हुआ।
सागर को देख उसकी ताकत महसूस की
कार्तिक ने बताया कि जिन्दगी में सफलता के लिए आत्मविश्वास जरूरी है। उन्होंने बचपन से ही फिल्मों के किरदार निभाने का सपना देखा था और जवान होते ही मुंबई आ गए। मुंबई आकर सागर को देखा और उसके अंदर की ताकत को महसूस किया। इससे खुद में आत्मविश्वास जागा।
3 साल संघर्ष किया
उन्होंने कहा कि जब तक प्रतिस्पर्द्धा न हो आपको अपनी सफलता का मजा नहीं आता। मैने भी तीन साल तक ऑडिशन दे संघर्ष किया। इसके बाद प्यार का पंचनामा में पहला ब्रेक मिला। अप और डाउन का दौर चलता रहा। सही मायने में सफलता भूलभुलैया 2 से मिली। इस फिल्म में मुझे बच्चों से लेकर बड़ों का प्यार मिला।
हंसी को लोग वैल्यू देते हैं
इस मुकाम तक पहुंचने में लगातार संघर्ष और मेहनत बहुत करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि जब मैं बतौर आम आदमी फिल्में देखता था तो ये महसूस करता था कि लोग हंसी को कितनी वैल्यू देते हैं। अपनी फिल्मों में सबका बहुत ध्यान रखता हूं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.