सोशल मीडिया पर किया पाकिस्तान का गुणगान:आक्रोशित लोगों ने की गिरफ्तारी की मांग, युवक हिरासत में

जोधपुर9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
हिरासत में लिया गया युवक संजू खान। - Dainik Bhaskar
हिरासत में लिया गया युवक संजू खान।

देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा था वहीं ओसियां क्षेत्र का एक युवक अपने मोबाइल के माध्यम से सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के गुणगान करने में व्यस्त था। इसका पता चलते ही लोग आक्रोशित हो उठे और ओसियां पुलिस थाने पहुंच युवक को गिरफ्तार करने की मांग की। बाद में पुलिस ने आरोपी युवक संजू खान को हिरासत में ले लिया।

ओसियां थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। कहा कि आरोपी के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ओसियां में बजरंग दल से जुड़े लोगों ने एसडीएम को इस मामले को लेकर ज्ञापन दिया। इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि यदि कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो ओसियां में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पश्चिमी राजस्थान में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के कई मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें पाकिस्तानी एजेंट खुफिया सूचनाएं हासिल करने के लिए इस तरह के कमजोर मोहरों को अपने जाल में फांसते हैं।