लोको पायलट की सजगता से टला बड़ा हादसा:खड़ी मालगाड़ी से टकराई बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस, कुछ यात्रियों को आई हल्की चोटें

जोधपुर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मालगाड़ी से टकराने के बाद चोटिल यात्रियों का मौके पर ही लाज किया गया। - Dainik Bhaskar
मालगाड़ी से टकराने के बाद चोटिल यात्रियों का मौके पर ही लाज किया गया।

बिलासपुर से भगत की कोठी आ रही ट्रेन नंबर 20843 आज तड़के नागपुर से ठीक पहले गुदमा-गोंदिया रेलखंड पर पहले से खड़ी एक मालगाड़ी से जा टकराई। इस हादसे में ट्रेन की एक बोगी के कुछ पहिये पटरी से उतर गए। मालगाड़ी से टक्कर लगने से ट्रेन में लगे जोरदार झटके से गहरी नींद में सो रहे कई यात्री नीचे गिर पड़े। कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई। दो यात्रियों के ज्यादा चोट आई। इन सभी का नागपुर में इलाज किया गया। बाद में ट्रेन को जोधपुर के लिए रवाना कर दिया गया। लोको पायलट की सजगता से बड़ा हादसा टल गया। उसने काफी पहले ब्रेक लगा ट्रेन की रफ्तार को नियंत्रित कर लिया।

नागपुर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक रविश कुमार ने बताया कि आज तड़के ढाई बजे बिलासपुर से रवाना होकर भगत की कोठी जा रही ट्रेन नागपुर से दो किलोमीटर पहले गुदमा-गोंदिया रेलखंड पर एक मालगाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में कुच यात्री चोटिल हो गए। वहीं दो यात्रियों को ज्यादा चोट आई। उनके सिर में कुछ टांके लगवाए गए। दुर्ग से भोपाल जा रहे एक यात्री को पहले से हार्ट की प्रॉब्लम होने ओर हादसे से घबराहट होने पर उन्हें वहीं उतार लिया गया। अन्य सभी का प्राथमिक उपचार स्टेशन पर ही किया गया। वहीं इस हादसे में एक बोगी के कुछ पहिये पटरी से उतर गए। इसके बाद इन पहियों को आज सुबह तक वापस पटरी पर चढ़ा दिया गया और ट्रेन को पहले नागपुर लाया गया। नागपुर से एक बोगी को बदल कर इस ट्रेन को भगत की कोठी के लिए रवाना कर दिया गया। इस रेलखंड पर मालगाड़ी खड़ी होने के बावजूद पैसेंजर ट्रेन को सिग्नल दिए जाने की जांच कराई जा रही है।

बताया जा रहा है कि रात ढाई बजे हादसा होने के समय सभी यात्री गहरी नींद में थे। मालगाड़ी से टक्कर लगने के कारण जोरदार झटका लगने के साथ ट्रेन ठहर गई। झटका लगते ही कुछ यात्री ऊपर की बर्थ से नीचे गिर पड़े। नींद में होने के कारण उन्हें संभलने का अवसर ही नहीं मिला। इस कारण वे चोटिल हो गए।

वहीं रविश कुमार का कहना है कि ट्रेन से लोको पायलट ने काफी दूरी से मालगाड़ी को देख लिया था। ऐसे में उसने ब्रेक लगा दिए, लेकिन ट्रेन थमने से पहले मालगाड़ी से जा टकराई। पहले से ब्रेक लगाने के कारण इसकी रफ्तार काफी कम हो गई थी। इस कारण बड़ा हादसा टल गया।