वेटरन प्रतियोगिता में बुलंद की भारत की आवाज:75 साल की उम्र में टेबल टेनिस में पाया ब्रॉन्ज मेडल

जोधपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
75 साल के अरुण सिंह जिन्होंने ओमान मस्कट में वर्ल्ड वेटरन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारत के लिए कांस्य पदक जीता उनका जोधपुर में सम्मान किया गया।

अरुण सिंह जिनकी उम्र 75 साल है लेकिन जज्बा अभी भी 25 साल के युवा जैसा है। मस्कट ओमान में हुई विश्वस्तरीय वर्ल्ड वेटरन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में अरुण सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जोधपुर का ही नहीं पूरे देश का मान बढ़ाया है।

शाला क्रीड़ा संगम केन्द्र गोशाला मैदान में 75 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी अरुण सिंह बारहठ का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के न्यायाधीश संदीप मेहता, विजय विश्नोई, पुष्पेन्द्र सिंह भाटी, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, टेबल टेनिस एसोसिएशन के पदाधिकारी मुकुल गुप्ता, संजय गहलोत, कपिल मिर्धा शामिल थे।

ज्योतिषाचार्य सुरेश श्रीमाली, जिला शिक्षा अधिकारी इसाफ खां जई, रफीक खां, सुमित्रा पंवार एवं शाला क्रीड़ा संगम केन्द्र प्रशिक्षक रीटा नरूका, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, रानुसिंह चौहान, दिनेश भारती मौजूद रहे। इस मौके पर प्रदेश स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली सुनिधि दीवान का भी सम्मान किया गया।