ग्रामीणों ने थाने के बाहर दिया धरना:लीज की मैपिंग कराने, अवैध खनन बंद करने की मांग

जोधपुर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जोधपुर- डांगियावास के खारी गांव में ग्रामीणों और बजरी लीज होल्डर के बीच हुए विवाद के दूसरे दिन बुधवार को डांगियावास थाने के बाहर ग्रामीणों ने धरना दिया। इसमें आस-पास के भी कई गांवों से लोग पहुंचे और बजरी लीज की आड़ में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने के बाद एसीपी मंडोर राजेंद्र दिवाकर भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने राॅयल्टी ठेकेदार के कर्मचारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों से समझाइश की। इसके बाद ग्रामीण धरना हटाने को राजी हुए।

ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों को निष्पक्ष जांच करने, घटना के दिन गांव की महिलाओं के साथ अभद्रता करने वाले पुलिकर्मियों को थाने से हटाने, मारपीट करने वालों को अरेस्ट करने की मांग की। इसके साथ ही लीज की तहसीलदार को बुलाकर पत्थरगढ़ी करने की मांग की।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लूनी नदी में अवैध खनन किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लूनी नदी में अवैध खनन किया जा रहा है।

बता दें कि मंगलवार सुबह ग्रामीणों और राॅयल्टी ठेकेदार के बीच हुए विवाद के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने 3 डम्पर, 1 बोलेरो, 1 अल्टो, 2 जेसीबी को जला दिया था। गांव के पास से निकल रही लूणी नदी में लम्बे समय से चोरी छिपे अवैध खनन किया जा रहा था। इसको लेकर ग्रामीण कई बार विरोध भी जता चुके थे। खनन विभाग को शिकायत करने के बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद बजरी की लीज होने पर ठेकेदार ने काम शुरू किया था। ग्रामीणों का आरोप था कि राॅयल्टी नाके के कर्मचारी मनमानी करते थे। गांव में ही कई समाज के श्मशान बने हुए हैं। लीज की मैपिंग नहीं होने से वहां से भी बजरी का खनन किया जा रहा था।