जोधपुर में कमला नेहरू नगर स्थित निजी शिक्षण संस्थान के बाहर एक महिला टीचर बकाया सैलरी देने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गई। महिला का कहना था कि उसे स्कूल मैनेजमेंट की ओर से एक साल की बकाया सैलरी नहीं दी जा रही है।
टीचर ने कहा कि सालभर की सैलरी नहीं मिलने के कारण घर चलाना मुश्किल हो रहा है। बार-बार स्कूल प्रशासन के पास चक्कर काटने के बाद भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पूरे मामले को लेकर स्कूल मैनेजमेंट कन्नी काटता नजर आ रहा है। धरने की सूचना मिलने के बाद पुलिस की चेतक टीम भी मौके पर पहुंची।
टीचर रेखा प्रजापत (42) ने बताया उसने स्कूल में मार्च 2014 से 1 जून 2021 तक 7 साल हिंदी डिपार्टमेंट में एचओडी पद पर काम किया। इस दौरान उन्हें प्रतिमाह 23 हजार सैलरी मिलती थी। स्कूल मैनेजमेंट ने मार्च 2020 से अप्रैल 2021 तक 50 परसेंट सैलरी ही दी।
बकाया सैलेरी को लेकर लगातार स्कूल मैनेजमेंट को कहने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हर बार बहाना बनाया जा रहा है। अब तक 7 बार स्कूल में एप्लीकेशन और मेल भी कर चुकी हूं। स्कूल मैनेजमेंट की ओर से यह कहा जा रहा है कि जो जॉब छोड़ कर चले गए उनका पैसा होल्ड पर रख दिया गया है। जबकि पिछले साल जून में पैसे नहीं दिए जाने की वजह से स्कूल छोड़ दी थी।
रेखा ने कहा कि सैलरी नहीं देने की वजह से उसका परिवार पालना भी मुश्किल हो रहा है। अब यदि उसके पैसे नहीं दिए गए तो वह धरने से नहीं उठेगी। हालांकि महिला ने इस संबंध में अभी तक थाने में मुकदमा दर्ज नहीं करवाया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.