इंडियन नेवी एकेडमी केरल में हुई पासिंग आउट परेड में जिले के जालेली नायला गांव की रहने वाली कविता नायल नौसेना में अधिकारी बनी हैं। कविता के पिता ओमप्रकाश नायल भी आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं।
23 साल के भाई अभिषेक का भी पिछले ही साल आर्मी में 21 जून को लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हो चुका है। अब शनिवार को कन्नुर जिले के एझिमाला अकादमी में हुए कार्यक्रम में कविता को सब लेफ्टिनेंट रेंक दी गई।
कविता ने बताया कि उसने साल 2016 में जबलपुर से कक्षा 10 की। इसके बाद 12वीं की। पढ़ाई सिकंदराबाद की आर्मी स्कूल से साल 2018 में पीसीएम सब्जेक्ट के साथ पूरी की। आगे की पढ़ाई जयपुर की मणिपाल यूनिवर्सिटी से जून 22 में पूरी हुई। कविता ने एयरफोर्स एनसीसी में सी सार्टिफिकेट भी प्राप्त किया है। कविता यूनिवर्सिटी की मैराथन में भी गोल्ड मैडल जीत चुकी हैं।
यहां तक पहुंचने के लिए जनवरी में नेवी में एसएसबी इंटरव्यू दिया। पांच दिन तक चलने वाले इस इंटरव्यू को पास कर कविता का नेवी में चयन हो गया। 19 वीक ट्रेनिंग के बाद अब पासिंग आउट परेड के बाद उसे जब लेफ्टिनेंट बनाया गया तो परिवार की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। हालांकि कविता शुरू में आर्मी जाना चाहती थी, लेकिन इस पहले ही प्रयास में इस इंटरव्यू को पूरा कर लिया।
पिता ओमप्रकाश ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि सेना एक नोबेल सर्विस है। इसलिए शुरुआत से ही यही चाह थी कि दोनों बच्चे सेना में ही जाएं। उन्होंने भी सन 1993 में आर्मी में जवान के तौर पर देशसेवा शुरू की थी। इसके बाद 2009 में अफसर बने, लेकिन बेटी ने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.