बिना हेलमेट लगाए बाइक चला रहे युवक को पकड़ने की कोशिश में पुलिसकर्मी की जान पर बन आई। पुलिसकर्मी चालान काटने के लिए बाइक सवार की तरफ लपका तो बाइक सवार ने चलते हुए चालान मशीन छीन ली। उसे पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी पीछे दौड़ा तो बाइक भगाने के कारण वह सड़क पर गिर पड़ा। गनीमत रही कि पीछे आ रही कार ने समय रहते ब्रेक लगा दिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
मामला जोधपुर के प्रतापनगर थाना इलाके के चीरघर चौराहे का है। यहां रविवार शाम करीब 4:45 बजे ट्रैफिक पुलिसकर्मी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों का चालान काट रहे थे। इस दौरान बिना हेलमेट लगाए बुलेट बाइक पर एक युवक गुजरा।
उसका चालान बनाने के लिए पीओएस मशीन लेकर आए ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल चंपालाल से बाइक सवार मशीन छीनकर भाग गया। उसकी बुलेट को रोकने की कोशिश में वह चोटिल हो गए।
ट्रैफिक पुलिस अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि प्रतापनगर थाना क्षेत्र के चीरघर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस जवान चंपालाल वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान जूना खेड़ापति हनुमान मंदिर के सामने एक बुलेट सवार बिना हेलमेट निकला। उन्होंने उसे रोका। बिना हेलमेट का चालान बनाने के लिए वह जैसे ही मशीन में जैसे ही बाइक नंबर एंटर करने लगे, बुलेट सवार युवक उनसे मशीन छीन कर भाग निकला।
पुलिसकर्मी ने उसे रोकने का प्रयास किया तो युवक ने बुलेट की रफ्तार बढ़ा दी। इससे चंपालाल सड़क पर ही गिर गए। मौके पर अन्य पुलिसकर्मी ने भी उसका पीछा किया, लेकिन वह गलियों से होते हुए भाग निकला।
फिलहाल अब पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों के आधार पर युवक की तलाश में जुटी है। वहीं हेड कॉन्स्टेबल का मेडिकल कराया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले जून 2022 में ही जोधपुर में बगैर सीट बेल्ट के कार चालक का चालान काटने की कार्रवाई के दौरान एक कार मालिक ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल को बोनट पर घसीटता हुआ 500-600 मीटर तक ले गया था।
ट्रैफिक एडीसीपी अनिल कुमार ने बताया कि घटना को लेकर हमने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। बुलेट चालक की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं।
यह भी पढ़ें
ट्रेलर से भिड़ी कार, मामा-भांजे सहित 3 की मौत:भांजी के टीके में आया था मामा, दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट
दिल्ली-जयपुर (पूरी खबर पढ़ें)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.