टेक्सटाइल फैक्ट्री धधकी:शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारियों से कपड़ों में लगी आग, दो फायर ब्रिगेड ने पंद्रह मिनट में पाया काबू

जोधपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जोधपुर शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र की एक टेक्सटाइल फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर आग लग गई। अडाण पर सूख रहे कपड़ों ने तेजी से आग पकड़ी और यह तेजी से फैलने लगी। बासनी स्थित फायर स्टेशन से दो फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और उन्होंने चंद मिनटों में आग पर काबू पा लिया।

फायर अधिकारी जयसिंह ने बताया कि सूचना मिली कि बासनी औद्योगिक क्षेत्र की गली नंबर छह में स्थित क्वालिटी टेक्सटाइल में आग लग गई है। इस पर तुरंत दो फायर ब्रिगेड सहित मैं स्वयं मौके पर पहुंचा। आग की विकरालता को देखते हुए दो फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुला लिया गया। फायरमैन ने मौके पर पहुंचते ही सबसे पहले आग को फैलने से रोकना शुरू किया। इस कारण आग को वहां कपड़ों को सुखाने के लिए बनाए गए अडाण तक ही सीमित कर दिया गया। इसके बाद आग को पंद्रह मिनट में बुझा दिया गया। समय पर आग बुझाने के कारम बड़ा नुकसान होने से बच गया।

उन्होंने बताया कि दो और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन उनकी आवश्यकता नहीं पड़ी। फैक्ट्री मालिक का कहना है कि बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारियों से कपड़ों ने आग पकड़ ली। हवा के कारण आग तेजी से फैलना शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में तैयार उत्पाद व कच्चा माल बड़ी मात्रा में रका हुआ था, लेकिन समय पर आग पर काबू पा लेने से अन्य सभी कपड़े बच गए।

खबरें और भी हैं...