जोधपुर में क्रिकेट के बड़े सितारे चमक रहे हैं। क्रिस गेल से लेकर वीरेंद्र सहवाग और श्रीसंत से लेकर मोंटी पनेसर जैसे धुरंधर पहुंच चुके हैं। मौका है लीजेंड्स लीग का। क्रिकेट आयोजन के इस दूसरे सीजन का 11वां, 12वां और क्वालीफायर मैच जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम में खेला जाएगा।
बुधवार को अदाणी स्पोर्ट्स लाइन की गुजरात जायंट्स टीम दोपहर करीब 2 बजे जोधपुर पहुंची। इनकी फ्लाइट भुवनेश्वर से आई थी। बरकतुल्ला खां स्टेडियम में 30 सितम्बर, 1 अक्टूबर व 2 अक्टूबर को कुल तीन मैच होंगे। जोधपुर में 20 साल बाद होने वाले अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैच के लिए लोग खासे उत्साहित हैं। बुधवार दोपहर में एयरपोर्ट पर क्रिस गेल, श्रीसंत, सहवाग, पार्थिव पटेल, मोंटी पनेसर, रामनरेश सरवन जैसे बड़े खिलाड़ियों को देख क्रिकेट का जादू सिर चढ़कर बोलने लगा।
जोधपुर ने 2002 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की मेजबानी की थी। तब भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मुकाबला हुआ था। दिलचस्प बात यह है कि दो दशक बाद, यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल और सहवाग, जिन्होंने उस मैच में अपने-अपने देशों के लिए पारी की शुरुआत की थी, अब एक ही टीम का हिस्सा होंगे। सहवाग की गुजरात जायंट्स टीम इरफान पठान की भीलवाड़ा किंग्स से शुक्रवार को अपने अंतिम लीग मैच में भिड़ेगी।
सहवाग और गेल के अलावा, अदाणी स्पोर्ट्स लाइन के स्वामित्व वाले गुजरात जायंट्स के पास तिलकरत्ने दिलशान, पार्थिव पटेल और केविन ओ ब्रायन जैसे माहिर बल्लेबाजों के साथ-साथ ग्रीम स्वान और अजंता मेंडिस जैसे दिग्गज स्पिनर हैं।
गुजरात जायंट्स इस समय पांच मैचों से पांच अंक के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। भीलवाड़ा किंग्स के खिलाफ एक जीत उसे अंक तालिका में शीर्ष-2 स्थान पर पहुंचा देगा।
30 सितंबर को मुकाबला
लिजेंड्स लीग क्रिकेट का 11वां मुकाबला गुजरात जायंट्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच होगा। मैच में शेन वॉटसन, श्रीसंत, ब्रेसनन लियोन प्लंकेट जैसे खिलाड़ी जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम के मैदान पर उतरेंगे।
12 वां मैच 1 अक्टूबर को
लीग का 12वां मैच 1 अक्टूबर को होगा। इसमें इंडिया कैपिटल्स की भिड़ंत मनीपाल टाइगर्स से होगी। जैक्स कैलिस की कप्तानी वाली टीम इंडिया कैपिटल्स हरभजन की टीम मणिपाल टाइगर्स से भिड़ेगी। जोधपुर में होने वाले इन डे-नाइट मैच का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।
इंडिया कैपिटल्स: जैक्स कैलिस (कप्तान), गौतम गंभीर, रजत भाटिया, दिशांत याग्निक, सुहेल शर्मा, मिचेल जॉनसन, जॉन मूनी, हेमिल्टन मसाकात्जा, फरवीज महारूफ, रवि बोपारा, रॉस टेलर, लिया प्लंकेट, दिनेश रामदीन, पंकज सिंह, सोलोमन मीर, एश्ले नर्स, असगर अफगान, प्रवीण तांबे।
मणिपाल टाइगर्स: हरभजन सिंह (कप्तान), ब्रेट ली, मुथैया मुरलीधरन, फिल मस्टर्ड, मोहम्मद कैफ, रेयान साइडबॉटम, लांस क्लूजनर, दिमित्री मस्करेनहास, रोमेश कालूविथतर्णा, रतिंदर सोढ़ी, परविंदर अवाना, वीआरवी सिंह।
2 अक्टूबर को क्वालिफायर मैच
लीग चरण के आखिर में टॉप दो टीमें 2 अक्टूबर को जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में क्वालीफायर में खेलेंगी। इसके बाद जो भी विजेता टीम होगी वो 5 अक्टूबर को खेले जाने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। हालांकि, क्वालीफायर में हारने वाले को एक बार फिर से मौका दिया जाएगा। इसके बाद इस टीम को 3 अक्टूबर को तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ना होगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.