चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार:साथ बैठकर शराब पार्टी की, उसी घर से लाखों के जेवर चुराए

जोधपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

शहर के सूरसागर चांदपोल छोटी भील बस्ती में एक घर में चोरी हो गई। चोर घर से लाखों के जेवर चुरा ले गए। परिवार के मुखिया ने साथ बैठकर शराब पार्टी करने वाले युवकों पर संदेह जताते हुए दो दिन पहले मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने जांच के बाद अब तीन आरोपियों को पकड़ा है। जिनसे जेवर बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है।

सूरसागर पुलिस ने बताया कि छोटी भील बस्ती चांदपोल निवासी रामलाल पुत्र चुन्नीलाल की तरफ से दो दिन पहले मामला दर्ज करवाया गया था। इसमें बताया कि 22 जनवरी को उसके घर से लाखों के जेवरात चोरी हो गए थे। उसने तीन युवकों के साथ बैठकर शराब पी थी। इस पर उसके पुत्र दिनेश ने युवकों को टोका टिप्पणी की थी। तब सभी चले गए। मगर जब सुबह सभी नींद से उठे तब घर से जेवर जिनमें तीन कंठियां, पांच मादलियां, चार रखड़ी सेट, दो मंगलसूत्र, हार सेट एवं चांदी की तीन पायजेब जोड़ियां नहीं मिली। इस पर रामलाल ने तीन युवकों पर अंदेशा जताते हुए मामला दर्ज करवाया था।

पुलिस ने बताया कि घटना में तीनों युवकों कागाकांगड़ी नागौरी गेट निवासी शाहरूख उर्फ मोसीन पुत्र अब्दुल लतीफ, फिरोज पुत्र मोहम्मद इकबाल एवं तेलियों की गली नागौरी गेट निवासी मुरली उर्फ रिजवान पुत्र अब्दूल सलीम को गिरफ्तार किया गया है। तीनों से अब जेवरात के बारे में पूछताछ की जा रही है।

खबरें और भी हैं...