• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Jodhpur
  • Infected Pregnant Gave Birth To A Child On Ventilator, Struggled For Life In ICU For 38 Days, Birthday Celebrated By Health Workers In AIIMS

महिला ने यूं दी मौत को मात:संक्रमित गर्भवती ने वेंटिलेटर पर बच्चे को जन्म दिया, 38 दिन ICU में जिंदगी का संघर्ष किया, जन्मदिन एम्स में हेल्थकर्मियों ने मनाया

जोधपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

झालामंड मीरा नगर निवासी 9 माह की गर्भवती कंचन (28) 3 जून को कोरोना संक्रमित हुई तो एम्स में एडमिट हुईं। सांस में तकलीफ पर 5 जून को आईसीयू में लिया। वहीं 8 जून को वेंटिलेटर पर रहते बच्चे को जन्म दिया। बच्चा तो स्वस्थ हुआ, लेकिन कंचन की तबीयत बिगड़ती गई।

17 जून को बच्चे काे भी छुट्‌टी दे दी गई। आईसीयू में वेंटिलेटर पर कंचन का संघर्ष जारी रहा। डॉक्टर्स का कहना है कि कंचन की हालत खराब होती जा रही थी। कुछ प्रतिशत ही रिकवरी हो पा रही थी। कंचन की इच्छाशक्ति, परिवार और आईसीयू स्टाफ की मेहनत रंग लाई।

अब कंचन आराम से चल पा रही हैं। मंगलवार को जब कंचन का जन्मदिन आया तो परिजनों ने अनुमति लेकर केक काटा। इस खुशी में आईसीयू स्टाफ भी शामिल हुआ।

खबरें और भी हैं...