जोधपुर के बासनी थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक तमिलनाडु से चार दिन पहले जोधपुर आया था। आज सुबह घर में पंखे से झूलता मिला। सुसाइड के कारणों को पता नहीं चल पाया। युवक का जीजा किसी काम से परिवार के साथ बाहर गया था। युवक घर में अकेला था। सूचना पर बासनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची फिलहाल युवक के परिजन मौके पर नहीं पहुंचे है। युवक जालोर निवासी है।
बासनी थाना के सांगरिया फांटा क्षेत्र के जीएम सिटी कॉलोनी स्थित एक घर में युवक के सुसाइड की सूचना पुलिस को मिली। बासनी थाने ने निरीक्षक नरेश शर्मा मौके पर पहुंचे और जांच शुरु की। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। नरेश शर्मा ने बताया कि मृतक नरीगाराम पुत्र नानजीराम जालोर जिले के दांतीवास गांव का निवासी है। वह तमिलनाडु में काम करता था। फिलहाल अपने जीजा के घर मिलने आया था। बताया जा रहा है कि कल रात घर में कोई नहीं था। जीजा भी साले के भरोसे घर छोड़कर गांव गए थे। घटना की जानकारी घरवालों को दी गई है। जालोर से घरवालों के पहुंचने पर ही बाकी जानकारी मिल पाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.