• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Jodhpur
  • Mandore Will Run In The Garden, 36 People Will Be Able To Sit Together And Roam Around Mandore, Preparations For Adventure Zone And Musical Garden Are In Full Swing

मंडोर गार्डन में चलेगी जोधपुर की पहली टॉय ट्रेन:एक बार में 36 लोग बैठ सकेंगे, एडवेंचर जोन-म्यूजिकल उद्यान की तैयारी

जोधपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जोधपुर के मंडोर उद्यान की सूरत दिन-ब-दिन बदल रही है। कभी जोधपुर की पहचान रहा मंडोर उद्यान लंबे समय से उपेक्षा का शिकार था। अब यहां एक से बढ़ कर एक नवाचार हो रहे हैं। मंडोर में लाइट एंड साउंड शो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। अब यहां टॉय ट्रेन भी लोगों को लुभाने वाली है। यह ट्रेन पटरी (ट्रैक) पर नहीं, बल्कि सड़क पर चलेगी।

मंडोर उद्यान की सैर कराने के लिए उद्यान में टॉय ट्रेन शुरू की जा रही है। इस ट्रेन का 26 जनवरी को ट्रायल किया गया था। जेडीए ने करीब 18 लाख रुपए का ठेका दे रखा है। ठेकेदार ही इस ट्रेन का संचालन करेगा। इस सप्ताह में यह ट्रेन शुरू हो जाएगी। लोगों में रुझान देखने पर दो ट्रेन संचालित होंगी।

अगले कुछ माह में मंडोर में घूमने के साथ एडवेंचर और चौपाटी पर स्वादिष्ट फूड का लुत्फ उठा सकेंगे। जेडीए XEN ओम प्रकाश सोलंकी ने बताया कि टॉय ट्रेन की शुरुआत इसी सप्ताह में हो जाएगी। साथ ही यहां एडवेंचर जोन व स्वर उद्यान (म्यूजिकल गार्डन) भी बन रहा है। यहां चौपाटी भी जल्द शुरू हो जाएगी।

26 जनवरी को यह ट्रेन जोधपुर के मंडोर उद्यान पहुंची। इस ट्रेन को एसेंबल किया गया और ट्रायल किया गया।
26 जनवरी को यह ट्रेन जोधपुर के मंडोर उद्यान पहुंची। इस ट्रेन को एसेंबल किया गया और ट्रायल किया गया।

3 डिब्बों में 36 लोग

ट्रेन तीन डिब्बों की है जिसमें एक डिब्बे में 12 लोगों के बैठने की क्षमता है। तीन डिब्बों में कुल 36 लोग बैठ सकेंगे। मंडोर में एंट्री पर यह ट्रेन मिलेगी। उद्यान में विजिट करने वालों को बैठाकर अजीत पोल से भैरूजी मंदिर, राजकीय संग्रहालय होते हुए देवल से नागादड़ी से टर्न करती हुई मंडोर में नई चौपाटी के पास ड्रॉप करेगी। ठेकेदार कुलदीप गहलोत ने यह ट्रेन शिवगंज से बनवाई है। 3 साल तक ठेकेदार यहां ट्रेन को संचालित करेगा।

ट्रेन का लुक पुराने इंजन की तरह दिया गया है। इसमें 36 लोग एक साथ बैठ कर मंडोर उद्यान का भ्रमण कर सकेंगे।
ट्रेन का लुक पुराने इंजन की तरह दिया गया है। इसमें 36 लोग एक साथ बैठ कर मंडोर उद्यान का भ्रमण कर सकेंगे।

एडवेंचर जोन

मंडोर में बच्चों के एडवेंचर के लिए एडवेंचर जोन बनेगा। इसमें छोटी-छोटी कुछ गुफाएं बनाएंगे जिसमें से बच्चे निकलेंगे, बैलेंस बनाकर चलने के लिए 6 इंच की बार तैयार हो रही है। इसी तरह के काफी एडवेंचर गेम बच्चों के लिए बनाए जा रहे है। इसका वर्क ऑर्डर दिया जा चुका है। अगले 45 दिनों में मंडोर में यह बन कर तैयार हो जाएगा।

ट्रेन में ग्रीन, रेड व ब्लू कलर की तीन बोगी है। और इंजन पर जेडीए लिखवाया गया है।
ट्रेन में ग्रीन, रेड व ब्लू कलर की तीन बोगी है। और इंजन पर जेडीए लिखवाया गया है।

म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट

मंडोर में स्वर उद्यान भी बनेगा। जिसमें साउंड इंस्ट्रूमेंट को बड़े आकार की बना कर लगाई जाएगी। 5 फीट की जिंगल बेल लगाई जाएगी। यह जिंगल बेल व विंड चाइम मेटल और स्टॉन की बनेगी। कुल 7 इंस्ट्रूमेंट लगाए जाएंगे। जेडीए XEN के अनुसार आगामी चार माह में मंडोर में सब बन कर तैयार हो जाएगा।

खबरें और भी हैं...