22वां जोधपुर पोलो सीजन 2021:5 गोल से मेयो टीम ने जीता उमेद भवन पैलेस कप, अगला मैच शुक्रवार को

जोधपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के तत्वावधान में चल रहे 22वें जोधपुर पोलो सीजन में मेयो टीम ने उमेद भवन पेलेस कप जीता। मेयो ने 5 गोल के अंतराल से फायनल मेच में जीत हासिल की। उम्मेद भवन पेलेस कप एरिना पोलो फायनल का मुकाबला मेयो व उमेद भवन पैलेस टीम के बीच हुआ। थ्री हैंडी केप खिलाड़ी बशीर अली ने शानदार प्रदर्शन कर 16 गोल किेर टीम को बढत दिलाई।

मैच के दौरान जोधपुर पोलो के मुख्य संरक्षक पूर्व नरेश गजसिंह, उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से बीजेपी सांसद पुष्पेन्द्रसिंह चन्देल, उम्मेद भवन पैलेस होटल के जनरल मैनेजर मनु शर्मा, मेजर जनरल नरपतसिंह पुनायता मैदान में उपस्थित थे।

विजेता टीम।
विजेता टीम।

महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान, एयरफोर्स रोड़, पाबूपुरा में चल रहे 22वें जोधपुर पोलो सीजन 2021 में चल रहे मैच में उम्मेद भवन पैलेस टीम की ओर से खेलते हुए खिलाड़ी महाकीरतसिंह ने तीसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल किया। मुकाबले में मेयो टीम की ओर से खेलते हुए टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी सैय्यद बशीर अली ने मैच की शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा। बशीर ने पहले व दूसरे चक्कर में पांच-पांच गोल, तीसरे चक्कर में चार गोल व चौथे चक्कर में दो गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

साथी खिलाड़ी कीर्तिदेव चन्देल ने भी तीसरे चक्कर में एक गोल किया। विजेता टीम के खिलाड़ियों को उम्मेद भवन पैलेस होटल के जनरल मैनेजर मनु शर्मा में कप व ट्रॉफी प्रदान की। मैच के रैफरी कर्नल उम्मेद सिंह, अम्पायर मनुपाल गोदारा व कमेंटेंटर अजितेजसिंह थे।अगला मैच प्रदर्शन मैच होगा जो कि शुक्रवार 10 दिसम्बर को होगा।

खबरें और भी हैं...