युवक के बाल काट बनाया वीडियो:व्यक्ति का घर में आना पड़ोसियों को पसंद नहीं आया, सजा दी

जोधपुर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
युवक के बाल व दाढ़ी-मूंछे काट वीडियो  बना दिया। पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट में मामाला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। - Dainik Bhaskar
युवक के बाल व दाढ़ी-मूंछे काट वीडियो बना दिया। पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट में मामाला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जोधपुर के बोरानाड़ा थाना क्षेत्र के खारड़ा भांडू गांव में युवक के बाल व मूंछ इसलिए काट दी क्योंकि पड़ोसी को उस युवक का उसके पास के घर में आना-जाना पसंद नहीं था। युवक दांतियां निवासी हैं। घटना के बाद से वह गांव चला गया हालांकि उसकी ओर से कोई मामला दर्ज नहीं हुआ जबकि युवक का जिस परिवार के घर में अनाजाना था उन्होंने अपने पड़ोसी के खिलाफ लड़कियों से छेड़छाड़ व परिचित से मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। जब युवक के बाल काटते हुए का वीडियो वायरल हुआ तब पुलिस ने इस मामले में SC-ST मामला भी दर्ज कर तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने तुरंत कार्यवाही कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने तुरंत कार्यवाही कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

बोरानाडा थानाअधिकारी किशनलाल ने बताया कि खारड़ा भांडू निवासी मीरा पत्नी हनुमान प्रजापत ने मंगलवार को मामला दर्ज करवाया उसमें बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले कुने खां , हाकम खां, शारुख खां व कालू खां ने उसके घर में घुस कर पति व परिवार वालों से मारपीट की और बेटियों के साथ छेड़छाड़ की थी।

साथ ही उनके घर में उनका परिचित जीतू मौजूद था उसके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की जांच शुरू की। इस पर एक वीडियो सामने आया जिसमें युवक जीतु के बाल काटे जा रहे थे। इसकी जांच पर पता चला कि यह वीडियो मीरा के घर का ही है और उनके पड़ौसी ने ही बनाया है जिनके खिलाफ मीरा ने मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस ने युवक के बारे में पता किया तो सामने आया कि युवक जीतु मेघवाल मीरा प्रजापत के होटल में काम करता था। उसका मीरा के घर आना-जाना था। पड़ौसियों को यह पसंद नहीं था ऐसे में जब 20 तारीख को मीरा के घर जीतु आया उस समय पड़ौसी कुले खां, हाकम खां शारुक व कालू ने जीतु मेघवाल के साथ यह सुलूक किया। इस पर पुलिस ने एससीएसटी का मामला दर्ज किया और आरोपी कुनेखां, हाकम खां और कालू को गिरफ्तार किया एक आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।