बॉलीवुड फिल्म 'कुत्ते' रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ गई है। एक्टर अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस तब्बू अभिनीत फिल्म का मामला जोधपुर हाईकोर्ट पहुंच गया है। पुलिस अफसर की बेटी ने याचिका दायर की है। 12 जनवरी को याचिका पर सुनवाई होगी।
फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज की यह फिल्म 13 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म के ट्रेलर में बताया गया है कि कहानी पुलिस महकमे पर है। ऐसे में जो शीर्षक है, वह सही नहीं है।
याचिकाकर्ता जालोर में एडिशनल एसपी नरेंद्र चौधरी की बेटी ने इस पर आपत्ति जताई है। अब जस्टिस अरुण भंसाली की अदालत में सुनवाई होगी।
मूवी को ए श्रेणी का सर्टिफिकेट
फिल्म में अर्जुन कपूर और तब्बू दोनों पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं। इसके अलावा कोंकणा सेन, नसीरुद्दीन शाह सहित अन्य एक्टर हैं। फिल्म के डायलॉग व अन्य सीन की वजह से इसे ए श्रेणी का सर्टिफिकेट जारी किया गया है।
याचिका में फिल्म का नाम बदलने की मांग
फिल्म के पोस्टर पर जो चेहरे दिखाए गए हैं, उन्हें वर्दी में दिखाया गया है। उनके चेहरे पर कुत्ते दर्शाए गए हैं। याचिका में फिल्म के शीर्षक को बदलने और रिलीज पर रोक की मांग की गई है। याचिकाकर्ता की ओर से एडवोकेट दीपेश बेनीवाल पक्ष रखेंगे।
दीपेश बेनीवाल ने कहा कि हम अभिव्यक्ति की आजादी का विरोध नहीं करते हैं। संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत राइट टू लिव विथ डिग्निटी का उल्लंघन किया जा सकता है। इसको लेकर याचिका दायर की गई है।
ये खबर भी पढ़ें...
युवती को बेचने से पहले रेप की कोशिश, मर्डर:चाय में नींद की गोली मिलाकर दी, कमरे में शव छोड़ भागे
दौसा के मेहंदीपुर बालाजी इलाके के धर्मशाला में 22 साल की युवती से पहले रेप का प्रयास किया गया, फिर उसे मार दिया गया। उसे बेचने के लिए यूपी से राजस्थान लाया गया था। 4 जनवरी को उसका शव कमरे में मिला। पुलिस ने जांच शुरू की तो इस वारदात के तार भरतपुर, बरेली (UP), अलीगढ़ (UP), आजमगढ़ (UP) तक से जुड़े मिले।
मंगलवार को दौसा की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम और मेहंदीपुर बालाजी पुलिस ने इस केस का खुलासा किया। दावा किया कि युवती को मारने वाले युवक और उसकी विवाहित प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये दोनों मानव तस्करी गिरोह से जुड़े हैं।
आखिर आरोपियों तक पुलिस कैसे पहुंची पढ़ें पूरी खबर खबर...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.