12 दिन पूर्व की थी चोरी:टयूबवेल से डीजल तेल व कपास चोरी करने का एक आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जोधपुर ग्रामीण पुलिस के ओसियां क्षेत्र से पुलिस ने ग्राम चण्डालिया में टयूबवेल से डीजल तेल व कपास चोरी का एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जोधपुर ग्रामीण एसपी अनिल कयाल ने बताया कि पांच नवम्बर को चंडालिया गांव निवासी हेमाराम जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेरे ट्यूबवेल से ओमाराम ने डीजल व कपास निकाल कर बेच दी। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर जांच शुरू की। इसके बद ओसिया थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने तिंवरी क्षेत्र के कड़वासरा कृषि फार्म निवासी ओमाराम को दस्तयाब कर कड़ाई से पूछताछ की। ओमाराम ने स्वीकार किया कि उसने ही डीजल व कपास के बोरों की चोरी की थी। उससे उक्त माल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस को उम्मीद है कि ओमाराम से पूछताछ में कुछ और चोरी के मामले उजागर हो सकते है। पूर्व में उक्त घटना के सम्बन्ध में एक अन्य आरोपी भंवरलाल पुत्र कानाराम जाट को गिरफ्तार किया गया।