जेल में फिर बिगड़ी आसाराम की तबीयत:92 पर पहुंचा ऑक्सीजन लेवल; AIIMS जाने से मना किया तो जेल में ही आयुर्वेद डॉक्टर बुलाकर जांच कराई

जोधपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
दो दिन पहले ​​​​​​​हाईकोर्ट में AIIMS की तरफ से पेश आसाराम की मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया था कि आसाराम की तबीयत अब ठीक है। उनकी पल्स रेट 96 प्रति मिनट है। ब्लड प्रेशर भी 128/80 के स्तर है।

कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके आसाराम का ऑक्सीजन लेवल रविवार को एक बार फिर घट गया। जेल से उसे एक बार फिर AIIMS ले जाने की तैयारी की गई, लेकिन आसाराम ने वहां जाने से मना कर दिया। इसके बाद आयुर्वेद यूनिवर्सिटी से एक डॉक्टर को बुलाया गया। अब जेल में ही उसे ऑक्सीजन दी जा रही है।

कोरोना से ठीक होने पर दो दिन पहले आसाराम को AIIMS से डिस्चार्ज कर दिया गया था। जोधपुर जेल में रविवार सुबह उसका ऑक्सीजन लेवल घटकर 92 हो गया। इसके बाद जेल में ही उसे ऑक्सीजन पर रखा गया। जेल अधिकारियों ने उसे AIIMS ले जाने की बात कही, लेकिन आसाराम ने सिर्फ आयुर्वेदिक इलाज लेने की बात कही। इसके बाद जेल प्रशासन ने करवड़ की आयुर्वेद यूनिवर्सिटी के डॉ. अरुण त्यागी को बुलाया। उन्होंने आसाराम की जांच करके कुछ दवाइयां दीं। फिलहाल उसकी तबीयत स्थिर बनी हुई है।

आसाराम को पोस्ट कोविड कॉम्प्लीकेशन
डॉ. त्यागी ने बताया कि कोविड के कारण आसाराम को कुछ दिक्कतें है। इलाज के लिए कुछ जांचें जरूरी हैं। ये जांचें अस्पताल में ही हो सकती है, इसलिए AIIMS या MDM अस्पताल जाने की सलाह दी गई है। इसके बाद ही आयुर्वेदिक इलाज शुरू किया जा सकता है। उसे प्रोस्टेट की समस्या पहले थी, जो अब और बढ़ गई है।

दो दिन पहले AIIMS के मेडिकल बोर्ड ने तबीयत ठीक है
छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे आसाराम की जेल से बाहर आने की उम्मीदों को जोरदार झटका लगा था। कोरोना संक्रमित होने के बाद आसाराम की तरफ से राजस्थान हाईकोर्ट में 2 महीनेे की अंतरिम जमानत की अर्जी लगाई थी। हाईकोर्ट ने जोधपुर AIIMS के मेडिकल बोर्ड से रिपोर्ट मांगी। बोर्ड ने 2 दिन पहले ही आसाराम की तबीयत को एकदम सही बताया था। इसके बाद हाईकोर्ट ने उसकी याचिका खारिज कर दी थी।

AIIMS ने ऑक्सीजन सैचुरेशन 96 बताया था
हाईकोर्ट में AIIMS की तरफ से पेश आसाराम की मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया कि आसाराम की तबीयत ठीक है। उनकी पल्स रेट 96 प्रति मिनट है। ब्लड प्रेशर भी 128/80 के स्तर है। हीमोग्लोबिन 8 ग्राम है। रूम एयर पर ऑक्सीजन लेवल 96 बना हुआ है।

कोरोना संक्रमित होने के बाद 7 मई को महात्मा गांधी अस्पताल से आसाराम को AIIMS लाया गया था। यहां भर्ती होने के बाद उसकी सेहत में तेजी से सुधार हुआ। वह 3 दिन से ऑक्सीजन सपोर्ट पर भी नहीं था। उसके पॉजिटिव आने के बाद 14 दिन पूरे होने पर ICMR की गाइडलाइन के अनुसार उसे डिस्चार्ज किया जा सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया कि 14 मई को पेट में अल्सर के कारण उसका हीमोग्लोबिन कम हो गया था। आसाराम ने पहले खून चढ़वाने से मना कर दिया, लेकिन 16 मई को वह इसके लिए तैयार हो गया। उसे 2 यूनिट खून चढ़ाया गया। इसके बाद उसका हीमोग्लोबिन बढ़ गया। आसाराम की कुछ अन्य जांचें भी की जानी थीं लेकिन उसने ऐसा करवाने से मना कर दिया।

खबरें और भी हैं...