प्रदेश में विकास को रफ्तार देने वाले दो बड़े प्रोजेक्ट दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे और जामनगर-अमृतसर इकॉनोमिक कोरिडोर को अब जोड़ने की तैयारी है। इसके लिए एनएचएआई पचपदरा से लालसोट के बीच नया ग्रीन फील्ड सिक्स लेन हाईवे बनाएगा।
इसका बड़ा फायदा बीच में पड़ने वाले शहरों को होगा। जयपुर से जोधपुर के बीच की दूरी ही डेढ़ घंटे कम हो जाएगी। अभी दोनों शहरों की दूरी तय करने में छह घंटे लगते हैं, नई सड़क बनने से चार से साढ़े चार घंटे लगेंगे। ये नया हाईवे बाड़मेर, जोधपुर, पाली, अजमेर, टोंक, दौसा व जयपुर से होकर गुजरेगा।
जनवरी 2022 में इसके लिए सर्वे का काम शुरू हो जाएगा, इस आधार पर कंसल्टेंसी फर्म को डीपीआर बनाने का जिम्मा सौंपा जाएगा। एनएचएआई राजस्थान के सीजीएम पवन कुमार ने बताया कि दोनों ही एक्सप्रेस-वे का बड़ा हिस्सा राजस्थान से गुजर रहा हैं। दोनों को कनेक्ट करने से माल वाहक वाहनों को पोर्ट और एनसीआर तक आने जाने में आसानी होगी। मालूम हो कि राजस्थान में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे का 374 किमी और अमृतसगर जामनगर का 634 किमी हिस्सा पड़ेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.