• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Jodhpur
  • Passengers Are Welcomed At The Second Gate Of The Railway Station With Bad Smell And Garbage, Claims Of Removal Of Temporary Dumping Yard Also Air

100 से ज्यादा गाड़ियां, 150 टन कचरा:स्टेशन के दूसरे द्वार पर कचरे का ढेर, अस्थाई डंपिंग यार्ड हटाने के दावे हवा

जोधपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जोधपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन के दूसरे द्वार के समीप बना निगम का डंपिंग स्टेशन जिससे यात्रियों को भारी परेशानी होती है।

एक ओर जोधपुर शहर जी-20 सम्मेलन के लिए तैयार हो रहा है। दोनों ही नगर निगम विशेष सफाई अभियान का दावा कर रहे हैं। लेकिन दूसरी ओर रेलवे स्टेशन के दूसरे द्वार पर उतरने वाले यात्रियों को दुर्गंध और कचरे का सामना करना पड़ रहा है।

यहां अस्थाई डंपिंग यार्ड नगर निगम ने बना रखा है, इस बार विशेष सफाई अभियान को शुरू करने से पहले दावा किया गया था कि इसे हटा लिया जाएगा। लेकिन इन दावों की भी अब हवा निकलती नजर आ रही है।

जोधपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन का पिछला द्वार जहां नगर निगम ने डंपिंग यार्ड बना रखा है। यह डंपिंग यार्ड पिछले कई सालों से यहां स्थित है जिस को हटाने के लिए कई बार मुहिम भी चली मगर दोनों नगर निगम एक दूसरे का कचरा होने का आरोप लगा रहे हैं। डंपिंग यार्ड जिस जमीन पर बना हुआ है वह नगर निगम दक्षिण की है लेकिन यहां डंप होने वाला अधिकांश कचरा निगम उत्तर से आता है।

डंपिंग यार्ड से कुछ ऐसी बदहाली

  • - यहां आता है नगर निगम उत्तर और दक्षिण का कचरा
  • - 130 वाहन अलग-अलग मोहल्लों से कचरा करते हैं यहां डंप।
  • - हर दिन 150 टन से ज्यादा कचरा यहां डाला जाता है और उठाया जाता है।

लंबे समय से कर रहे संघर्ष

डंपिंग यार्ड को यहां से हटाने और रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की सुविधाओं के लिए सामाजिक कार्यकर्ता नरेश सुराणा व उनकी टीम लंबे समय से प्रयास कर रही है। वे पहले भी जिला प्रशासन और नगर निगम से की गुहार लगा चुके हैं अब एक बार फिर जी-20 सम्मेलन होने जा रहा है तो जिला प्रशासन के द्वार पहुंचे और इसकी स्थिति सुधारने की मांग रखी है।