राजस्थान के गेंदबाजों ने दिखाई ताकत:पहली पारी में राजस्थान के 360 रन के जवाब में छत्तीसगढ़ ने 198 रन पर खोए 9 विकेट

जोधपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में रणजी मैच का दूसरा दिन।  छत्तीसगढ़ की टीम ने 9 विकेट खोकर बनाए 198 रन| - Dainik Bhaskar
जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में रणजी मैच का दूसरा दिन। छत्तीसगढ़ की टीम ने 9 विकेट खोकर बनाए 198 रन|

राजस्थान के बॉलिंग अटैक के सामने छत्तीसगढ़ का बैटिंग लाइनअप रणजी ट्रॉफी के दूसरे दिन लड़खड़ा गया| राजस्थान के पहली पारी में 360 रन के जवाब में उतरी छत्तीसगढ़ की टीम राजस्थान के बोलिंग अटैक के सामने शुरुआत से ही नहीं टिक पाई| बुधवार को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक छत्तीसगढ़ की टीम ने 9 विकेट खोकर 198 रन बनाए|

राजस्थान की ओर से कप्तान अनिकेत चौधरी ने शानदार बॉलिंग का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके हैं| एमजे सुथार ने तीन और एसएस धीवान ने भी दो विकेट लिए| अभी 2 दिन का खेल होना बाकी है और राजस्थान अपनी दूसरी पारी में एक बड़ी बढ़त बनाने की तैयारी कर रहा है|इससे पहले बुधवार को दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही छत्तीसगढ़ के गेंदबाजों ने राजस्थान के दोनों विकेट झटक लिए

रणजी के खिलाडी इंटरनेशनल मैच में ज्यादा टिकाऊ
32 साल बाद जोधपुर में हो रहे रणजी टूर्नामेंट को लेकर जब भास्कर ने क्रिकेट के कुछ विशेषज्ञ से बात की तो उन्होंने बताया कि भारतीय टीम में सिलेक्ट होने के लिए रणजी खेल कर जाना एक टिकाऊ रास्ता है| जबकि आईपीएल या अन्य तरीके से सीधे इंटरनेशनल मैच खेलने पर खिलाड़ी ज्यादा टिकाऊ नहीं हो पाता। राजस्थान के पूर्व कोच और विश्व रिकॉर्ड धारी प्रदीप सुंदरम सहित लेवल वन के कोच अनिल गहलोत ने भास्कर से इन बातों पर अपनी राय साझा की।

अंतर्राष्ट्रीय मानक का स्टेडियम, पिच भी अप टू डेट
यहां खेल रहे राजस्थान टीम के खिलाड़ी और उनके प्रबंधन से जुड़े लोगों ने भास्कर से अनौपचारिक बातचीत में बताया कि जोधपुर का बरकतुल्लाह खान स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों के लिए एकदम तैयार है। यह पिच भी काफी कुछ पहले दिन को मदद करती है और उसके बाद धीरे-धीरे यह अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए अनुकूल होती है। ऐसे में अब आने वाले दिनों में आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए जोधपुर की उम्मीद जगी है।