पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
महापौर उत्तर कुंती देवड़ा ने शुक्रवार को भीतरी शहर के दो वार्डों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गुलाब सागर व फतेह सागर नहर का अवलोकन किया और नहर को गंदगी से अटी देखकर नाराजगी जाहिर कर इनकी सफाई सुनिश्चित करने को कहा। महापाैर उत्तर ने शुक्रवार काे निगम, जेडीए, पीएचईडी व डिस्काॅम के अफसराें काे साथ लेकर उत्तर निगम के वार्ड 44 व 56 का जायजा लिया।
इस दाैरान उन्हाेंने लाेगाें से समस्याओं की जानकारी लेकर उनके तत्काल निस्तारण का भी भराेसा दिलाया। उनके साथ उप महापाैर अब्दुल करीम जाेनी भी थे। उन्हाेंने उम्मेद स्टेडियम, मेड़ती गेट, उदयमंदिर, मिर्धा सर्किल, शिप हाउस, नागाैरी गेट, अजय चाैक, विजय चाैक, उम्मेद चाैक, बागर चाैक, किला राेड, कलाल काॅलाेनी, कागा शीतला माता, राम माेहल्ला, इंद्रा काॅलाेनी, पहाड़गंज प्रथम क्षेत्र का दाैरा किया।
इसके बाद पार्षद जयंती गहलाेत व अरविंद गहलाेत के साथ फतेहसागर व गुलाबसागर नहराें का जायजा लिया। इस दाैरान महापाैर ने निगम अफसराें से प्राेजेक्ट रिपाेर्ट तैयार करने काे कहा। उदयमंदिर क्षेत्र में सीवरेज समस्या के समाधान की भी लाेगाें ने मांग की ताे अफसराें से स्थाई समाधान की दिशा में काम करने काे कहा।
उनके साथ एसई (उत्तर) पीएस तंवर, पार्षद मयंक देवड़ा, छोटू उस्ताद, अब्दुल मजीद गौरी, सलीम खान, इश्तियाक अली राजू, थांवरदास खींची, सीमा खींची, लियाकत अली रंगरेज, मनीष लोढ़ा, पार्षद मोहम्मद इमरान, शेर मोहम्मद, विजय परिहार, शैलजा परिहार, राजेंद्र सिंह टाक, तारा गहलोत, प्रमिला खटीक, जितेंद्र सामरिया, धनराज मकवाना भी थे।
पॉजिटिव- आपकी मेहनत और परिश्रम से कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होने वाला है। कोई शुभ समाचार मिलने से घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। धार्मिक कार्यों के प्रति भी रुझान बढ़ेगा। नेगेटिव- परंतु सफलता पा...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.