जोधपुर शहर में कोरियर कंपनी के ऑफिस में हुए लूट की घटना से पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। शहर के पॉश इलाके में चार बदमाशों ने पिस्टल की नोंक पर कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट की। घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
मामला शहर के उदय मंदिर थाना क्षेत्र के राईका बाग बैंक कॉलोनी स्थित डेल्हीवरी कूरियर कंपनी की है। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और घटना की जानकारी ली।
इधर, इस लूट का सीसीटीवी फुटेज भी अब सामने आया है। इसमें नजर आ रहा है कि हेलमेट पहने दो बदमाश कर्मचारियों पर पिस्तौल तान देते हैं।
उसके बाद धमका कर दोनों को साइड में बैठा देते हैं और महज 7 मिनट में 2 लाख रुपए की लूट कर फरार हो जाते हैं। । इधर, इस घटना के बाद सोमवार काे पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी रही, लेकिन इनका कोई सुराग नहीं लगा।
जोशी ने बताया कैसे बदमाश उन्हें धमकाते रहे...
रविवार रात के करीब 8:30 से 9 बजे होंगे मैं (प्रिंस जोशी) और हसन अब्बासी ही ऑफिस में थे। शनिवार और रविवार बैंक बंद होने की वजह से कैश शामिल हो रखा था। हसन एक तरफ पार्सल को देख रहा था। मैं कैश काउंटर पर बैठा था।
हमारे ऑफिस के पास ही सर्किट हाउस और पॉश कॉलोनी है तो कभी ऐसा सोचा भी नहीं था कि ऐसी वारदात हो सकती है। इसी दौरान चार बदमाश दो बाइक पर ऑफिस की तरफ आए थे।
इनमें से दो अंदर घुसे और दो बाहर ही मौजूद थे। मैं काउंटर पर बैठा था। हेलमेट लगाए आए दो बदमाशों को देख एक बार तो मैं समझ नहीं पाया। इतने में दोनों ने पिस्टल निकाल दी। मैं डर गया था।
जबकि दूसरा बदमाश मेरे पास आया और मुझे थप्पड़ मारते हुए कुर्सी से उठा हॉल के बीच में ले गया। इसी बीच हसन पर भी पिस्टल तान उसे हॉल में लेकर आए। यहां हमारे साथ उन्होंने मारपीट भी की।
एक बदमाशा ने मुझे कैश के बारे में पूछा और धमकाया कि होशियारी की तो जान से मार देंगे। इतने में एक बदमाश कैश काउंटर की तरफ गया और 2 लाख 68 हजार रुपए गल्ले से निकाले और पॉलिथीन में डाल वहां से फरार हो गए।
घटना के बाद बदमाश दोनों का मोबाइल ले गए। इसके बाद धमकाया भी। इसके बाद जाते समय ऑफिस के गेट को बंद कर दिया।
बाहर निकलते समय कंपनी के मैन गेट को भी बंद कर दिया। बदमाशों ने दोनों के मोबाइल को भी स्विच ऑफ कर मैन गेट पर फेंक दिया था।
इधर, कर्मचारियों के सिस्टम पर वॉट्सऐप ऑन था। बदमाशों के निकलते ही कर्मचारियों ने अपने ऑफिशियल ग्रुप पर लूट की सूचना दी।
यहां एक कर्मचारी ने मैसेज को देखा तो पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी और कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच, कर्मचारियों को बाहर निकाला।
ई-कॉमर्स कंपनियों के शिपमेंट का काम करती है कंपनी
डेल्हीवरी काेरियर कंपनी ई-कॉमर्स कंपनियों के सामान शिपमेंट कोरियर करने का काम करते हैं। प्रिंस 2 महीने और हसन यहां 3 साल से काम कर रहा है।
कंपनी प्रतिनिधियों ने बताया कि दो दिन छुट्टी के चलते यहां कैश कलेक्शन ज्यादा था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाश पहले से यहां की रेकी कर रहे थे। उन्हें पता था कि रविवार को यहां आसानी से कैश मिल जाएगा।
थाना अधिकारी लेखराज सिंह ने बताया कि बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस गाड़ियों के नंबर और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान के प्रयास में जुटी है।
ये खबर भी पढ़ें...
ट्रक ने उड़ाए स्टेज एंकर की फॉर्च्युनर के परखच्चे, VIDEO:वेडिंग इवेंट कवर करने बीकानेर जा रही थी, दर्दनाक मौत
जोधपुर शहर की फेमस इवेंट एंकर अंकिता शर्मा की सोमवार को सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। अंकिता ने रविवार को पाली के रणकपुर में एक मैरिज इवेंट को होस्ट किया था। इसके बाद वह देर रात 1 बजे बीकानेर के लिए रवाना हुई थीं। वे फॉर्च्युनर कार से बीकानेर के लिए रवाना हुईं तब इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाली थी-नेक्स्ट डेस्टिनेशन रणकपुर टू बीकानेर।
बीकानेर में अंकिता को एक वेडिंग इवेंट होस्ट करना था। लेकिन मुकाम पर पहुंचने से पहले सोमवार को सुबह 5 बजे जोधपुर-नागौर नेशनल हाईवे-62 पर खींवसर के पास उनकी फॉर्च्युनर सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.