छठे दिन भी जारी जेल प्रहरियों का अनशन:अब तक 14 लोग अस्पताल पहुंच चुके,  सरकार से नहीं मिली राहत

जोधपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर छठे दिन भी धरना और अनशन करते जेल प्रहरी। - Dainik Bhaskar
जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर छठे दिन भी धरना और अनशन करते जेल प्रहरी।

जेल प्रहरियो का आंदोलन बुधवार को छठे दिन भी जारी रहा| राज सरकार की ओर से अब तक किसी प्रकार की राहत की उम्मीद नहीं देखते हुए अब स्थिति खराब होने लगी है। बुधवार सुबह भी एक प्रहरी मुकेश मीणा की तबीयत खराब होने पर उसे एमजीएच अस्पताल भर्ती करवाया गया।

अब तक 14 जेल प्रहरी अस्पताल पहुंच चुके हैं। इनमें से आठ की तबीयत खराब होने पर अब तक अस्पताल में ही भर्ती है। वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर जेल प्रहरी पिछले 6 दिन से मैस का बहिष्कार कर अन्य त्याग कर सेंट्रल जेल के बाहर धरना दे रहे हैं| पहले दिन जेल प्रहरियो ने गैस की टंकी और बर्तन लेकर सेंट्रल जेल के अंदर प्रदर्शन किया था| इसके बाद वे जेल के बाहर धरना देकर बैठे हैं।

भूखे रहकर कर रहे ड्यूटी

जेल में अनशनरत प्रहरी मैस का बहिष्कार कर अन्न त्याग चुके हैं, लेकिन वह साथ में अपनी ड्यूटी भी कर रहे हैं| ड्यूटी ऑवर्स के बाद सभी प्रहरी जेल के बाहर धरना स्थल पर आकर बैठते हैं| अपनी ड्यूटी के साथ अनशन करने के कारण इनकी हालत ज्यादा बिगड़ रही है।