शहर के जालोरी गेट सर्किल पर 2 मई की रात को हुए दो गुटों में विवाद के बाद सात थाना क्षेत्रों में रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी है। सुबह सात से रात नौ बजे तक कर्फ्यू में छूट प्रशासन की तरफ से चल रही है। इन लोगों में अब जनजीवन सामान्य रूप से चल रहा है। पुलिस ने इस मुद्दे पर अब तक 33 प्रकरण दर्ज कर 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 23 अभी भी पुलिस अभिरक्षा में चल रहे है। वहीं 45 डिग्री से ऊपर चल रहे तापमान के बावजूद पुलिस बल कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में मुस्तैदी के साथ सड़क पर डटे है।
कर्फ्यूग्रस्त सात थाना क्षेत्र सदर बाजार, सदर कोतवाली, खांडाफलसा, नागौरी गेट , सरदारपुरा, सूरसागर एवं प्रतापनगर सदर में अब सामान्य जीवन बहाल हो चुका है। यहां पर अब रात्रिकालीन कर्फ्यू ही अग्रिम आदेश तक जारी रखा गया है। इसमें एक दो थाना क्षेत्र में शुक्रवार तक पूर्ण कर्फ्यू हटाने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर विचार विमर्श किया जा रहा है। जयपुर से आई एसआईटी ने भी अपनी जांच आरंभ कर दी है। फिलहाल इसमें मीडिया को जानकारी दिए जाने में दूरी बनाए हुए है। एसआईटी प्रभारी आईपीएस बीजू जोर्ज जोसेफ और उनके साथ आई पांच सदस्यीय टीमें शहर के कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में दौरा कर पड़ताल कर रही है। टीम पिछले तीन दिनों से यहां पर है। वहीं भीषण गर्मी के बावजूद कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.