जोधपुर. राजस्थानी भाषा की मान्यता को लेकर चल रहे संघर्ष के बीच लम्बे समय बाद राजस्थानी भाषा में बड़े बजट कि मूवी लव यू म्हारी जान शहर के सिनेमाघरों में नजर आ रही है। फिल्म को बॉलीवुड थीम पर बनाया गया है। जिसमें दो भाईयों के आपसी प्रेम को दर्शाया गया है। जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और टोंक के सिनेमाघरों में मूवी चल रही है। फिल्म की शूटिंग जयपुर और आसपास के शहरों में की गई है। मूवी की स्टार कास्ट जोधपुर पहुंची। इस दौरान दैनिक भास्कर उन्होंने फिल्म से जुड़े अनुभव साझा किए।
फिल्म के एक्टर अंकित भारद्वाज ने कहा कि फिल्म राजस्थानी कल्चर की कहानी है। जिसमें राजस्थानी संगीत, कला को करीब से दिखाया गया है। पिछले 27 साल बाद सबसे बड़े बजट की फिल्म आई है। इसमें दर्शकों का खूब सपोर्ट मिल रहा है। फिल्म में कुल 8 गानें हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि लोगों को यह मूवी खूब पसंद आएगी।
राजस्थानी भाषा की मान्यता को लेकर पूछे सवाल पर कहा यदि राजस्थान के लोग ही अपनी भाषा से प्यार नहीं करेंगे तो किससे करेंगे। फिल्म एक माध्यम होती हैं भाषा ओर संस्कृति को लोगों तक पहुंचाने का। फिल्म के माध्यम से राजस्थान की संस्कृति को बताया गया है।
कहा- राजस्थान में कई सालों से भाषा को सम्मान दिलाने की लड़ाई चल रही है। भाषा को सम्मान मिलना ही चाहिए। इस लड़ाई में उनके साथ हूं।
जोधपुर के बारे में कहा टीवी सीरियल महाराना प्रताप में जोधपुर के राव चंद्रसेन का किरदार निभाया। यहां आकर सौभाग्यशाली समझता हुं। अंकित इससे पहले 15 से अधिक टीवी सीरियल कर चुके हैं। इसके अलावा हॉलीवुड और बॉलीवुड मूवी में भी एक्टिंग की है। इसके अलावा स्टार प्लस के सीरियल रज्जो में भी अहम रोल अदा कर रहे हैं। फिल्म में ऐक्ट्रैस गरिमा शर्मा ने बताया कि वो पिछले चार पांच साल से थिएटर कर रही है। वहीं से आॅडिशन हुए तो यह मूवी मिली है। आने वाले साल में बॉलीवुड मुवी और वेब सीरीज भी आ रही है। राजस्थानी मूवी में काम करने का अनुभव काफी अलग था। खुद के कल्चर में शूट होता है तो काफी अपनापन महसूस होता है। बहुत से ऐसे स्लैंग होते हैं, जिन्हें अपनी भाषा में ही हम सुनते हैं। उन्हीं को अपनी मूवी में सुनना ही बहुत अच्छा लगता है।
मूवी के डायरेक्टर मनोज कुमार पांडे ने बताया कि मूवी की कहानी आज के युवा की कहानी है। पढ़े लिखे युवा अपने समाज और कॅरियर को लेकर क्या सोच रखता है। इसके जरिए बताया गया है। मूवी में राजस्थानी संगीत की महक है। राजस्थान के कलाकारों ने इसमें जोरदार काम किया है। उन्होंने शहरवासियों से यह मूवी देखने की अपील की। दो घंटे 17 मिनट की इस मूवी में कुल 8 गानें है। शिशिर पांडे संगीतकार, धनराज दाधीच ने गीत लिखे हैं। अंशुल अवस्थी ने कास्टिंग डायरेक्शन और लाइन प्रोडक्शन किया है।
वहीं लक्षित झांझी, काश्मीरा, अंशुल अवस्थी, जफर खान, सुरभि भारद्वाज, दिलीप रामचंदानी, राम मीणा, निर्मल चिरानिया, समरवीरसिंह ने भी अहम रोल अदा किया है। प्रोडयूसर अंजल हरलालका ने कहा राजस्थानी सिनेमा की हालत इन दिनों अच्छी नहीं है। क्योंकि बचपन से ही बॉलीवुड और राजस्थानी मूवी देखते आ रहे हैं। दोनों के बीच में जमीन आसमान का अंतर था। हमने प्लान किया कि इस बार बॉलीवुड स्तर की राजस्थानी फिल्म बनाएंगे। इसलिए मायड़ भाषा में बनी इस मूवी में ब्लैकवुड का आनंद मिलेगा। हमें खुशी है कि राजस्थान की जनता और विभिन्न संगठनों का खूब सपोर्ट मिल रहा है। उन्होंने राजवीर चलकोई, राजस्थानी युवा समिति का भी आभार जताया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.