पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर बैठे आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में शनिवार को बिलाड़ा में जयपुर जोधपुर हाइवे व बावड़ी नेतड़ा में जोधपुर नागौर हाइवे को प्रतीकात्मक रूप से जाम किया गया। संयुक्त किसान मोर्चा व कांग्रेस पदाधिकारियों ने प्रदर्शन कर कुछ देर के लिए हाइवे जाम किया। बावड़ी के नेतड़ा टोल प्लाजा के पास धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। इसी के साथ टोल प्लाजा से 20 किमी के दायरे में आने वाले ग्रामीणों के वाहनों को टोल मुक्त करने की मांग भी की गई। जिससे आधे घंटे तक हाइवे जाम रहा।
वहीं दूसरी तरफ किसान मोर्चा के धरने के आह्वान को लेकर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी मात्रा में पुलिस का जाब्ता भी मौजूद रहा। धरने में पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, भोपालगढ़ के पूर्व विधायक नारायणराम बेड़ा, भैराराम भादू काष्टी प्रकाश बेनीवाल, बावड़ी सरपंच हरेंद्र ग्वाला, भोपालगढ़ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेश जाखड़, पूर्व जिला प्रमुख मून्नीदेवी गोदरा, पार्षद आईदानराम सारण, नेतड़ा सरपंच लादूसिंह, बिराई सरपंच मुन्नाराम सारण ने किसानों को संबोधित किया।
इस दौरान निवर्तमान प्रधान अलाराम मेघवाल, गंगाणी सरपंच भंवराराम भादू सहित कई जन प्रतिनिधि एवं कई किसान मौजूद रहे। बिलाड़ा में विधायक हीराराम मेघवाल के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने जयपुर जोधपुर हाइवे को जाम किया। लगभग पंद्रह मिनट तक हाइवे पर बैठे रहे। इस दौरान दोनों तरफ से आने वाले वाहन रुके रहे। विधायक मेघवाल ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी सरकार है। इन बिलों से किसानों की खेती खत्म हो जाएगी। इन्हें वापस लेने जरूरी है। धरने में पार्षद व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फलोदी में प्रधानमंत्री का पूतला फूंका
फलोदी | एसएफआई व डीवाईएफआई के संयुक्त तत्चावधान में शनिवार को किसान आन्दोलन के समर्थन में प्रधानमंत्री का पूतला फूंका और नारेबाजी करते हुए विरोध जताया तथा तीनों कानून वापस लेने की मांग की। इस अवसर पर एसएफआई के पूर्व राज्य कमेटी सदस्य त्रिलोक चौहान ने कहा कि सरकार किसान विरोधी बिलों को जबरन किसानों पर थोप रही है।
एसएफआई के जिला संयुक्त सचिव हीरालाल गोगलू के कहा कि मोदी राज में किसानों की कमर टूट गई है। प्रदर्शन के दौरान तहसील अध्यक्ष गोपाल मेघवाल, कोलेज कमेटी अध्यक्ष सुनील गढेर, श्रमिक नेता जयगोपाल मेघवाल, शोयब खान, दामोदर लीलड, हुकमेश पंवार, लोहावट किसान सभा संयोजक जगदीश सेजू, भोमाराम, रहमतुला, राजकुमार, रमेश आदि उपस्थित थे।
पॉजिटिव- आज आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है। पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी क्षमता अनुसार काम करें। भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त का काम संपन्न हो सकता है। विद्यार्थियों की करियर संबंधी किसी समस्...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.