राजस्थान में जालोर के सुराणा गांव में सरस्वती बाल विद्या मंदिर की तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले 9 साल के बच्चे इंद्र मेघवाल की मौत बड़ा मुद्दा बन गई है। पूरा मामला दो पक्षों में बंट गया है। दैनिक भास्कर की टीम ने ग्राउंड पर जाकर सभी पक्षों से बात की। बातचीत में घटना को लेकर दोनों पक्षों की अलग-अलग थ्योरी सामने आई है।
एक पक्ष का कहना है कि मटका छूने पर टीचर छैल सिंह ने इंद्र को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। दूसरा पक्ष तर्क दे रहा है कि स्कूल में कोई मटका ही नहीं है। एक टैंक (पानी की टंकी) है, जिससे सभी पानी पीते हैं। एक तर्क ये भी है कि इंद्र और एक अन्य बच्चा चित्रकला की किताब को लेकर लड़ रहे थे। इस पर टीचर छैल सिंह ने दोनों को चांटा मारा था।
सुराणा गांव में भास्कर टीम ने बच्चे के घरवालों, टीचर्स, साथ पढ़ने वाले स्टूडेंट्स और गांव वालों से बात की। पढ़िए पूरी रिपोर्ट…
मां बोली- बेटे ने बोला था कि टीचर ने मटकी से पानी पीने पर मारा
स्कूल से पांच किलोमीटर दूर इंद्र मेघवाल का घर है। कच्चे रास्ते से होकर हम वहां पहुंचे। वहां प्रशासन के अमले के साथ गांव वालों का हुजूम था।
खेत में स्थित घर में इंद्र की मां और दादी से मिले तो दोनों फूट-फूटकर रोने लगीं। मां पवनी से जब उस घटना के बारे में बात की तो उन्होंने कहा- उस दिन जब इंद्र स्कूल से घर लौटा तो मुझे बताया था कि टीचर की मटकी से पानी पीने पर उसे पीटा गया है।
मां ने बताया वह कभी स्कूल नहीं गई। उसने स्कूल की पानी की व्यवस्था भी नहीं देखी। पिछले 3 साल से उसका बेटा स्कूल जा रहा था, लेकिन पहले कभी ऐसी शिकायत नहीं आई। उनके घर के और भी बच्चे उसी स्कूल में जाते हैं।
इंद्र का बड़ा भाई नरेश पांचवीं में पढ़ता है। नरेश और इंद्र साथ स्कूल जाते थे। नरेश ने बताया कि उस दिन वो अपनी कक्षा में था। लंच के बाद इंद्र ने उसे कहा कि टीचर ने उसे पीटा है। उसने अपने पिता को घटना बताई। उस दिन के बाद से वह बीमार हुआ और स्कूल नहीं गया।
ये कह रहे मटके से पानी पीने पर मारपीट की बात झूठ
पड़ोसी : बच्चे के कान में पहले से परेशानी थी
इंद्र के पड़ोसी गंगा सिंह ने बताया कि दो साल से इंद्र का परिवार हमारे पड़ोस में रह रहा है। उसके कान में कोई दिक्कत थी। रस्सी (मवाद) जैसी चीज आ रही थी। इलाज चल रहा था। स्कूल के सामने दुकान चलाने वाले इंद्रराज ने कहा कि कई वर्षों से छैल सिंह सर को देख रहा हूं। कभी कोई भेदभाव नहीं रखा। पन्द्रह साल से दुकान चला रहा हूं। कभी ऐसी शिकायत नहीं देखी।
दोस्त : चित्रकला की किताब को लेकर हुई थी लड़ाई
भास्कर टीम इंद्र के स्कूल पहुंची और उसके साथ पढ़ने वाले बच्चों से बात की। इंद्र के साथ पढ़ने वाले और उसके दोस्त राजेंद्र ने बताया कि दो-तीन महीने से उसके कान से रस्सी आ रही थी। हमेशा साथ बैठते थे। मेरा सिर्फ इंद्र ही दोस्त था। मैंने उससे चित्रकला की कॉपी मांगी तो उसने मना कर दिया।
राजेंद्र ने बताया- 'मैंने कहा कि टीचर से शिकायत करूंगा तो उसने झगड़ा किया। फिर टीचर ने हम दोनों को एक-एक चांटा लगाया था। उस दिन के बाद से वह स्कूल नहीं आया।'
टीचर/स्टूडेंट बोले- स्कूल में किसी तरह का भेदभाव नहीं
बच्चों के पेरेंट्स बोले- पानी के लिए सिर्फ एक टैंक है
स्कूल में मौजूद टीचर ने भास्कर टीम को दिखाया कि पानी के लिए स्कूल के अंदर और बाहर एक-एक टैंक बना हुआ है। सभी उसी टैंक से पानी पीते हैं। अलग से कोई मटका नहीं रखा हुआ है।
एक पेरेंट हरि सिंह ने बताया कि मेरे तीन बच्चे यहां पांच साल से पढ़ रहे हैं। मैं बच्चों को छोड़ने आता हूं और लेने भी आता हूं। यहां मैंने कभी नहीं देखा कि ऐसा कोई बर्ताव टीचर ने किया हो। हम भी यहां आते हैं तब पानी इसी टांके से पीते हैं। प्रिंसिपल के रूम में भी कभी अलग मटकी नहीं देखी।
बच्चे स्कूल आने से डरने लगे हैं
भास्कर टीम गांव के सरस्वती बाल विद्या मंदिर स्कूल पहुंची तो वहां कुछ बच्चे खेल रहे थे। स्कूल के टीचर को सायला थाने बुलाया गया था। इसलिए टीचर वहां रवाना हो गए।
स्कूल के भीम सिंह ने बताया कि घटना के बाद से कम ही बच्चे आ रहे हैं। गांव वालों का कहना था कि बच्चों में डर बैठ गया है। दो दिन से पुलिस यहां डेरा डाले है। तीसरी कक्षा के बच्चे तो स्कूल ही नहीं आ रहे। स्कूल में 300 बच्चे हैं, लेकिन अभी 50 बच्चे ही आए हैं। पुलिस ने सोमवार को बच्चों से पूछताछ की थी। ऐसे में परिजन बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे।
जालोर विधायक ने भी सवाल उठाए
जालोर से भाजपा विधायक जोगेश्वर गर्ग ने इस मामले में सवाल उठाए हैं। इनका कहना है कि जिस स्कूल में घटना हुई, वो प्राइवेट है। इसमें दो पार्टनर हैं। एक राजपूत और एक मोची। वहां के स्टाफ में आधे से ज्यादा टीचर SC-ST के हैं। मेघवाल, मोची और भील भी हैं। ऐसे में स्टाफ के बीच अलग-अलग पीने के बंदोबस्त तो हो नहीं सकते। मेरे हिसाब से अभी हमें जांच रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए। वर्तमान में राजनीति के लिए ऐसा होना प्रतीत हो रहा है।
मटका छूने से मौत पर बीजेपी MLA ने उठाए सवाल... पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस की थ्योरी क्या कहती है...
जालोर के SP हर्षवर्धन अग्रवाल ने कहा कि मर्डर और SC-ST एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। टीचर को हिरासत में लिया गया है। मटकी वाली बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है। स्कूल में पानी की एक बड़ी टंकी है, वहीं सारे लोग पानी पीते हैं। ऐसी जानकारी सामने आई है। स्कूल में पढ़ाने वाले SC टीचर ने भी यही बात बताई है।
आरोपी शिक्षक ने कहा- बच्चे आपस में झगड़ रहे थे, एक थप्पड़ मारा था
आरोपी हेड मास्टर छैल सिंह ने कहा- 'बच्चे आपस में झगड़ रहे थे। इस पर मैंने एक थप्पड़ मारा था। बच्चे के कान में रस्सी आने की समस्या थी। इस दौरान बच्चे के मटके से पानी छूने से पिटाई के आरोपों से उन्होंने इनकार कर दिया।
पूरा मामला समझिए...24 दिन तक इलाज के बाद हुई मौत
मामले से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.