G20 सम्मेलन के लिए जिस प्रकार जोधपुर शहर को तैयार किया गया और दीवारों पर पेंटिंग की गई उसका बेहद पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। इसी से उत्साहित होकर पहली बार दोनों नगर निगम किसी एक काम को करने के लिए एक राय हुए हैं। नगर निगम उत्तर और दक्षिण की महापौर ने शहर की दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग करवाने और इसमें युवा आर्टिस्ट का सहारा लेने की बात कही है।शहर के सौंदर्यीकरण को बेहतर करने के लिए नगर निगम उत्तर व नगर निगम दक्षिण की ओर से सौंदर्यीकरण का विशेष अभियान चलाया जाएगा।
महापौर दक्षिण वनीता सेठ ने बताया कि हाल ही में संपन्न हुए जी-20 सम्मेलन में जोधपुर शहर की सुंदरता की हर किसी ने सराहना की थी। नगर निगम भी पिछले 1 महीने से इस प्रयास में जुटा था कि यहां आने वाले मेहमान एक अच्छी यादें लेकर लौटे और काफी हद तक यह प्रयास सफल भी रहा। महापौर दक्षिण वनीता सेठ ने बताया कि अब हमारा प्रयास होगा कि शहर के सौंदर्यीकरण को एक अभियान के रूप में शुरू किया जाए और इसको लेकर अलग-अलग कार्य किए जाएंगे।
महापौर उत्तर कुन्ती परिहार ने बताया कि सौंदर्यीकरण के पहले चरण में पेड़ों की छंगाई और वॉल पेंटिंग के काम किए जाएंगे। वॉल पेंटिंग के लिए विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों, युवा आर्टिस्ट का सहयोग लिया जाएगा, साथ ही विभिन्न स्लोगन व पेंटिंग के माध्यम से आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जाएगा।
कई युवा तैयार मगर प्रशासन नहीं देता ध्यान
शहर के कई युवा और ऐसे संगठन है जो कि शहर को पेंटिंग के द्वारा सुंदर बनाने के लिए पहल कर चुके हैं। लेकिन कई बार प्रशासन ही आगे आकर उनको अनुमति नहीं देता। जबकि कई संगठन और एजुकेशन इंस्टीट्यूट खुद अपने बजट से शहर को संवारना चाहते हैं।
जी 20 रुट को कलाकारों ने बना दिया आकर्षक
G20 सम्मेलन से पहले ही जोधपुर शहर की अधिकांश दीवारों पर पेंटिंग की गई है। लेकिन अब इन पेंटिंग्स को जी20 रूट के अलावा भी शहर में अलग-अलग स्थानों पर किया जाएगा। इन मार्ग पर दोनों और की दीवारों बना दी कलाकारों ने आकर्षक।
- एयरपोर्ट रोड
- रातानाडा सर्किल से भाटिया चौराया
- केएन कॉलेज के समीप
- पांच बत्ती चौराहा के समीप
- रेजिडेंसी रोड
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.