पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
शहीद दिवस पर शनिवार को शहर में अनेक आयोजन हुए। गांधी की अहिंसा, उपवास और सत्याग्रह नीति को आजादी का आधार बताते हुए शहरवासियों ने बापू को नमन किया। जेडीए में सुबह दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर जेडीए सचिव हरभान मीणा सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।
अखिल भारतीय विश्नोई युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह विश्नोई के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गांधी को पुष्पाजंलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया। मंडोर ब्लॉक अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, नरेश गौड़ ने बापू के जीवन पर प्रकाश डाला।
बापू का जीवन ही उनका संदेश
राउमावि चौहाबो दूसरा पुलिया में प्रो. डाॅ. अय्यूब खान ने कहा कि बापू का जीवन ही उनका संदेश है। संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला ने बापू के सत्य और अहिंसा के मार्ग को अपनाने का आह्वान किया। दौलतराम झंवर, मुुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी शहर प्रहलादराम गोयल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रफीक खान, प्रधानाचार्य मज़ाहिर सुल्तान ज़ई, ललित खुशलानी, डाॅ. निज़ामुद्दीन, सरोज नथावत, इरशाद, मोहम्मद खान, दिनेश चौधरी, सैयद इस्लामुल अली, प्रदीप पंवार एवं अब्दुल सत्तार क़ुरैशी आदि उपस्थित थे।
‘देश के लिए मिट गए गांधी, कदमों के निशां छोड़ गए
भारत सेवा संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि गांधी देश के लिए मिट गए और कदमों के निशां छोड़ गए। संस्थान के प्रभारी नरपत सिंह कच्छवाह, उत्तर नगर निगम की महापौर कुंती देवड़ा, उप महापौर अब्दुल करीम जॉनी, राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, संस्थान के ट्रस्टी जसवंत सिंह कच्छवाह, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सदस्य प्रो. रामसिंह मीणा एवं सईद अंसारी ने गांधीजी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया।
सेंट्रल जेल में दी पुष्पांजलि
जेल प्रशासन और गांधी नेहरू विचार मंच की ओर से सेंट्रल जेल में बापू को पुष्पांजलि दी गई। इस मौके पर राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, पूर्व महापौर डॉ. ओमकुमारी गहलोत, गांधीवादी विचारक सत्यनारायण गौड़, मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट जितेंद्र सांवरिया व 32 नव प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी, शिवम जोशी, कारापाल जगदीश पूनिया, उप कारापाल अचलाराम व मुकेश कुमार जारोटिया मौजूद थे।
पॉजिटिव- व्यक्तिगत तथा पारिवारिक गतिविधियों में आपकी व्यस्तता बनी रहेगी। किसी प्रिय व्यक्ति की मदद से आपका कोई रुका हुआ काम भी बन सकता है। बच्चों की शिक्षा व कैरियर से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य भी संपन...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.