एक ही परिसर में शिवालय और जैन मंदिर:कोविड से पहले हो गया मंदिर-उद्यान का निर्माण, 3 साल बाद विराजे भगवान

जोधपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जोधपुर के शास्त्री नगर ए सेक्टर में बने मंदिर में शिवालय और जैन मंदिर दोनों ही एक साथ देखने को मिलेंगे। - Dainik Bhaskar
जोधपुर के शास्त्री नगर ए सेक्टर में बने मंदिर में शिवालय और जैन मंदिर दोनों ही एक साथ देखने को मिलेंगे।

एक ही परिसर में शिवालय हैं और जैन मंदिर। सनातन धर्म को मानने वाले और जैन धर्म के उपासक दोनों एक ही परिसर में पूजा-अर्चना करेंगे। जोधपुर के शास्त्री नगर ई सेक्टर में बनाए गए इस मंदिर में यह पहल स्थानीय लोगों ने की है।

स्थानीय मोहल्ला समिति के अध्यक्ष सुनील भंडारी ने भास्कर से बातचीत में बताया कि किसी मंदिर में जैन धर्म को मानने वाले लोग पूजा-अर्चना करेंगे। साथी इसी मंदिर में भगवान शिव का मंदिर और देवी की प्रतिमाएं भी स्थापित की गई है। यह इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों के बीच सौहार्द की एक नई मिसाल कायम करेगा।

3 साल बाद आया नंबर

स्थानीय निवासी और भाजपा के जिला महामंत्री देवेंद्र सालेचा ने बताया कि इस उद्यान और उसमें बने मंदिर का निर्माण कोरोना से पहले शुरू हो चुका था। इसमें राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी, नगर निगम और स्थानीय लोगों ने सहयोग किया। 3 साल तक कोरोना के कारण यह मूर्तियों की प्रतिष्ठा नहीं की जा सके। बुधवार को विधि-विधान और अनुष्ठान के साथ यहां मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई है।