• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Jodhpur
  • The Woman Reached Jodhpur By Train Without A Negative Report From Bhopal; When We Asked For A Sample At The Station, We Started Crying, There Was A Commotion For 1 Hour.

युवती का हंगामा:भोपाल से निगेटिव रिपोर्ट के बिना ट्रेन से जोधपुर पहुंची युवती; स्टेशन पर सैंपल मांगा तो रोने लगी, 1 घंटे किया हंगामा

जोधपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
जीआरपी थाने ले जाने की बात के साथ मेडिकल टीम से रिपोर्ट लेकर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी गई तो आखिर उसने सैंपल दिया। - Dainik Bhaskar
जीआरपी थाने ले जाने की बात के साथ मेडिकल टीम से रिपोर्ट लेकर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी गई तो आखिर उसने सैंपल दिया।
  • पुलिस ने थाने ले जाने और मुकदमे का डर दिखाया तब दिया सैंपल

लोगों को कोरोना से जितना डर नहीं, उतना सैंपल देने से है। मंगलवार को ऐसा ही कुछ सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर देखने को मिला। भोपाल से एक युवती जोधपुर पहुंचीं। उसके पास आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं थी। ऐसे में उसे प्लेटफार्म पर बनाई नई व्यवस्था के तहत यलो चैनल से आगे चलने को कहा गया।

जब सैंपल देने की बात आई तो वह फूट-फूट कर रोने लगी।
जब सैंपल देने की बात आई तो वह फूट-फूट कर रोने लगी।

जब सैंपल देने की बात आई तो वह फूट-फूट कर रोने लगी। कहने लगी- मैं नहीं दूंगी, मुझे डर लगता है। परिजनों को फोन कर शिकायत की कि मेरा जबरन सैंपल ले रहे हैं। प्लेटफार्म पर ही बैठ गई। काफी मशक्कत के बाद भी जब युवती ने सैंपल नहीं दिया तो उसे जीआरपी थाने ले जाने की बात के साथ मेडिकल टीम से रिपोर्ट लेकर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी गई तो आखिर उसने सैंपल दिया। सैंपल देने के बाद युवती को जाने दिया गया।