लोगों को कोरोना से जितना डर नहीं, उतना सैंपल देने से है। मंगलवार को ऐसा ही कुछ सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर देखने को मिला। भोपाल से एक युवती जोधपुर पहुंचीं। उसके पास आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं थी। ऐसे में उसे प्लेटफार्म पर बनाई नई व्यवस्था के तहत यलो चैनल से आगे चलने को कहा गया।
जब सैंपल देने की बात आई तो वह फूट-फूट कर रोने लगी। कहने लगी- मैं नहीं दूंगी, मुझे डर लगता है। परिजनों को फोन कर शिकायत की कि मेरा जबरन सैंपल ले रहे हैं। प्लेटफार्म पर ही बैठ गई। काफी मशक्कत के बाद भी जब युवती ने सैंपल नहीं दिया तो उसे जीआरपी थाने ले जाने की बात के साथ मेडिकल टीम से रिपोर्ट लेकर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी गई तो आखिर उसने सैंपल दिया। सैंपल देने के बाद युवती को जाने दिया गया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.