.जोधपुर में झारखंड से डोडा पोस्त की तस्करी होने लगी है। जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने शनिवार को एक ट्रक पर रखे कंटेनर से तीस क्विंटल डोडा पोस्त बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामद किए गए डोडा पोस्त का बाजार मूल्य करीब नब्बे लाख रुपए माना जा रहा है।
जोधपुर ग्रामीण एसपी अनिल कयाल ने बताया कि मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि फलोदी-बाप क्षेत्र में बड़ी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त की सप्लाई होने वाली है। फलोदी थानाधिकारी राकेश ख्यालिया की तरफ से की जा रही नाकाबंदी के दौरान ग्राम जोड़ व ग्राम हिडालगोल के बीच सनाम होटल पंजाबी ढाबा मादक के आगे ट्रक कन्टेनर बरामद किया जाकर तलाशी ली गई। तो उसमें कुल 30.50 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया। ट्रक कन्टेनर चालक हनुमानगढ़ निवासी दीपचंद पुत्र महेन्द्रसिह जाट व रतलाम निवासी परिचालक कमलेश सुथार पुत्र कालूलाल को गिरफतार कर अवैध डोडा पोस्त परिवहन मे प्रयुक्त वाहन ट्रक कन्टेनर को जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार चालक दीपचंद इस ट्रक का मालिक भी है।
दीपचंद व कमलेश सुथार से अवैध डोडा पोस्त सप्लायर एवं तस्करी नेटवर्क के बारे मे गहनता पूर्वक मनोवैज्ञानिक तरिको से पूछताछ एवं अनुसंधान किया जा रहा है प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि उक्त अवैध डोडा पोस्त झारखण्ड से भरा जाकर लोहावट-फलोदी हल्का क्षेत्र में स्थानीय तस्कर इलियास व अन्य तस्करों को तस्करी के लिए लाया गया था। जिससे नशे के अवैध कारोबार के सम्बन्ध मे बड़ा खुलासा होने की सम्भावना है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.