बिट्‌टा ने मारवाड़ी घोड़ों की ली जानकारी:मारवाड़ी नस्ल की घोडियों के खान-पान और तौर तरीकों के बारे में जाना

जोधपुर10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के चेयरमैन जोधपुर पहुंचे। - Dainik Bhaskar
एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के चेयरमैन जोधपुर पहुंचे।

एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के चेयरमैन मनिंदर सिंह बिट्टा ने अपनी जोधपुर यात्रा के दौरान घोड़ों के मालिकों से मिले और मारवाड़ी नस्ल के घोड़ों के बारे में जानकारी ली । बिट्टा ने करवड़ में स्थित अश्व पालक भीम सिंह करवड़ के करवड़ कोट स्टड जाकर वहां मारवाड़ी नस्ल के घोड़े-घोड़ियों को देखा |

उन्होंने मारवाड़ी नस्ल की चाल ढाल , खानपान और तौर तरीका व विशेषताओं के बारे में पूरी जानकारी ली |उन्होंने हाल ही में मारवाड़ी हॉर्स शो में अदन्त बछेरा प्रतियोगिता में प्रथम रहा घोड़ा अभिजीत को भी देखा व अन्य घोड़ों के बारे में भी जानकारी ली।

उन्होंने मारवाड़ी नस्ल की चाल ढाल , खानपान और तौर तरीका व विशेषताओं के बारे में पूरी जानकारी ली |
उन्होंने मारवाड़ी नस्ल की चाल ढाल , खानपान और तौर तरीका व विशेषताओं के बारे में पूरी जानकारी ली |

उन्होंने मारवाड़ी नस्ल के संरक्षण के लिए पूर्व नरेश गज सिंह द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की । इस अवसर पर बिट्टा का भीम सिंह करवड़ ,गोपाल सिंह होलपुर ,राजेंद्र सिंह इंदा ,अर्जुन सिंह रुणकिया , करण सिंह लोहारकी व दिलीप सिह घड़ाव ने मालाएं पहनाकर स्वागत किया ।