जी-20 सम्मेलन के दौरान 250 कलाकार देंगे प्रस्तुतियां:पारंपरिक गीत-संगीत करेंगे पेश; 28 जनवरी को पुलिस-प्रशासनिक अमला देखेगा वीआईपी रूटमार्च

जोधपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जी-20 सम्मेलन की तैयारियों को लेकर संभागीय आयुक्त कैलाश चंद्र मीणा प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की बैठक लेते हुए। - Dainik Bhaskar
जी-20 सम्मेलन की तैयारियों को लेकर संभागीय आयुक्त कैलाश चंद्र मीणा प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की बैठक लेते हुए।

जोधपुर में जी-20 सम्मेलन के तहत होने वाली ऐंप्लायमैंट ग्रुप की बैठक के लिए जिला प्रशासन के साथ कई संगठन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। संभागीय आयुक्त ने एक बैठक ली और उसमें इन तैयारियों की समीक्षा की। जी 20 सम्मेलन के लिए आने वाले प्रतिनिधियों को मारवाड़ की संस्कृति से रुबरू करवाने के लिए 250 कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। यह प्रस्तुतियां 45 से 50 मिनट की होगी।

संभागीय आयुक्त कैलाश चन्द मीना की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सम्मेलन से जुड़े तमाम प्रबन्धों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़, उपायुक्त डॉ. अमृता दुहन, गौरव यादव, नगर निगम आयुक्त अरुण कुमार पुरोहित एवं अतुल प्रकाश, जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त नवनीत कुमार, एसीपी ट्रेफिक चैनसिंह महेचा आदि अधिकारियों ने सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।

इन पर रहेगा फोकस

  • - जरूरी स्थानों पर बैरिकेडिंग, दुरस्तीकरण, रंग-रोगन, यातायात गुमटियों पर पेंट आदि कर दिया गया है।
  • - जन सहभागिता से दीवारों पर रंग-रोगन, स्वागत द्वार लगाने, चौराहों को सुसज्जित करने आदि के कार्य कराए जाएंगे।
  • - स्वागत में सहभागी बनने वाले शहरवासियों की जन सहभागिता के वीडियो भी प्रदर्शित किए जाएंगे।
  • - जी 20 सम्मेलन के रूट तथा आयोजन स्थलों के आस-पास सीसीटीवी कैमरे लगवाने, सभी कार्यों की रफ्तार में तेजी लाने, कार्य को गति देने के लिए कार्मिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।

28 को वीआईपी रूट मार्च

30 जनवरी से विशिष्टजनों का आगमन शुरू हो जाएगा। संभागीय आयुक्त ने वीआईपी/वीवीआईपी भ्रमण के सम्पूर्ण रूट व यात्रा कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा, सफाई, साज-सज्जा आदि की जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने बताया कि सम्मेलन के दौरान जोधपुर के उद्योग और हस्तशिल्प की झलक दिखाने के लिए सालावास की दरियां, लाख की चूड़ियों, बाजरे का खेत आदि पर स्टॉल्स लगाए जाएंगे।

28 जनवरी को पुलिस और प्रशासन के अधिकारी वीआईपी रूट मार्च का अंतिम निरीक्षण करेंगे।