जोधपुर में जी-20 सम्मेलन के तहत होने वाली ऐंप्लायमैंट ग्रुप की बैठक के लिए जिला प्रशासन के साथ कई संगठन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। संभागीय आयुक्त ने एक बैठक ली और उसमें इन तैयारियों की समीक्षा की। जी 20 सम्मेलन के लिए आने वाले प्रतिनिधियों को मारवाड़ की संस्कृति से रुबरू करवाने के लिए 250 कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। यह प्रस्तुतियां 45 से 50 मिनट की होगी।
संभागीय आयुक्त कैलाश चन्द मीना की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सम्मेलन से जुड़े तमाम प्रबन्धों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़, उपायुक्त डॉ. अमृता दुहन, गौरव यादव, नगर निगम आयुक्त अरुण कुमार पुरोहित एवं अतुल प्रकाश, जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त नवनीत कुमार, एसीपी ट्रेफिक चैनसिंह महेचा आदि अधिकारियों ने सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।
इन पर रहेगा फोकस
28 को वीआईपी रूट मार्च
30 जनवरी से विशिष्टजनों का आगमन शुरू हो जाएगा। संभागीय आयुक्त ने वीआईपी/वीवीआईपी भ्रमण के सम्पूर्ण रूट व यात्रा कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा, सफाई, साज-सज्जा आदि की जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने बताया कि सम्मेलन के दौरान जोधपुर के उद्योग और हस्तशिल्प की झलक दिखाने के लिए सालावास की दरियां, लाख की चूड़ियों, बाजरे का खेत आदि पर स्टॉल्स लगाए जाएंगे।
28 जनवरी को पुलिस और प्रशासन के अधिकारी वीआईपी रूट मार्च का अंतिम निरीक्षण करेंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.