जोधपुर से मुंबई के बीच रवाना हुई पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन:सफल ट्रायल के बाद दौड़ी ट्रेन, समय की होगी बचत

जोधपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जोधपुर मारवाड़ जंक्शन रेल खंड के बीच में बीते कई दिनों से विद्युतीकरण का काम चल रहा था। - Dainik Bhaskar
जोधपुर मारवाड़ जंक्शन रेल खंड के बीच में बीते कई दिनों से विद्युतीकरण का काम चल रहा था।

जोधपुर रेलवे स्टेशन से बांद्रा के बीच पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन बुधवार को रवाना हुई। यह ट्रेन इसलिए भी खास थी क्योंकि वर्षों बाद पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन जोधपुर से रवाना हुई है। उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर रेल मंडल के इतिहास में यह स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है। इसको लेकर रेलवे के अधिकारियों ने भी खुशी जताई है।

रेलवे के अनुसार इससे लॉजिस्टिक के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेन को भी गति मिलेगी। उससे समय की बचत होगी और सुविधा भी बढ़ेगी। ट्रेन बुधवार शाम 7:30 बजे रवाना हुई। सूर्यनगरी एक्सप्रेस जोधपुर से चलकर मुंबई तक जाती है। हालांकि बुधवार सुबह भी मुंबई से आने वाली सूर्यनगरी इलेक्ट्रिक इंजन के साथ जोधपुर पहुंची थी।

बता दें कि जोधपुर से लूणी, मारवाड़ जंक्शन रेल खंड पर इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने के लिए काम चल रहा था। कुछ दिनों पूर्व रेल विभाग के उच्च अधिकारियों के दौरे के बाद यहां से इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने के संकेत मिले थे। इसके बाद रेलखंड के विद्युत पोल में करंट प्रवाहित कर ट्रायल किया गया।